लखनऊ: सपा नेताओं ने बैठक कर कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मूल मंत्र, विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू
यूपी की राजधानी में सपा महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में आयोजित बैठक में विधानसभा चुनाव जीतने को लेकर अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: समाजवादी पार्टी कार्यालय महानगर पर आज महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में आगामी विधानसभा 2017 चुनाव को लेकर चर्चा की गई और बूथों को मजबूत करने पर भी चर्चा हुई।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आज समाजवादी पार्टी महानगर अध्यक्ष फाखिर सिद्दीकी के नेतृत्व में मासिक बैठक हुई इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव 2017 को लेकर चर्चा हुई।
यह भी पढ़ें |
सरकार गोरखपुर त्रासदी की उच्चस्तरीय जांच कराये: अखिलेश यादव
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया है। विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी लोकसभा से भी बेहतर प्रदर्शन करे सके इसके लिए रणनीति बनी और बूथों को मजबूत करने पर चर्चा की गई।
इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपने विचारों को व्यक्त किए। सभी ने 2027 में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया।
यह भी पढ़ें |
सपा का राष्ट्रीय अधिवेशन 5 अक्टूबर को आगरा में होगा