UP Election: यूपी चुनाव में अब 'खेला होबे', आज अखिलेश यादव और ममता बनर्जी लखनऊ में करेंगी प्रेस कॉन्फ्रेंस
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज दीदी की एंट्री होने जा रही है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव लखनऊ में एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस करने वाले हैं। पढ़िये पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज दीदी की एंट्री होने जा रही है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिये समाजवादी पार्टी को अपना समर्थन दिया है। यूपी चुनाव की सरगर्मियों के बीच आज राजधानी लखनऊ में बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस करने वाले हैं, जिस पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं।
समाजवादी पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निमंत्रण पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कल सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंची हैं। लखनऊ एयरपोर्ट पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ममता बनर्जी का जोरदार स्वागत किया था। इस दौरान ममता बनर्जी भी अखिलेश का अभिवादन करती हुईं नजर आई थी ।
यह भी पढ़ें |
UP Election: सपा अध्यक्ष संग प्रेस वार्ता में ममता बनर्जी ने दिया नया नारा, कहा- अबकी बार अखिलेश 300 पार
ममता बनर्जी और अखिलेश यादव आज एक साझा प्रेस कांफ्रेंस करेंगे और साथ ही दोनों नेता वर्चुअल रैली भी करेंगे। माना जा रहा है कि आज ममता बनर्जी यूपी में जनता से बीजेपी को हराने और समाजवादी पार्टी को भारी बहुमत से जिताने की अपील करेंगी।
ममता बनर्जी थोड़ी देर बाद लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय पहुंचेंगी, जहां वह समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ वर्चुअल मीटिंग में हिस्सा लेंगी। इसके लिये सपा कार्यालय में भारी संख्या में नेता और कार्यकर्ताओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है।
यह भी पढ़ें |
UP Assembly Elections: अखिलेश यादव की विजय यात्रा से पहले कांग्रेस के इस कद्दावर नेता और पूर्व सांसद ने थामा सपा का दामन