गणत्रंत दिवस पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का संकल्प- अमर जवान ज्योति फिर से जलाएंगे

डीएन ब्यूरो

देश आज 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। विधानसभा चुनाव से पहले गणतंत्र दिवस के खास मौके पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फिर से अमर जवान ज्योति जलाने का संकल्प लिया है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

अखिलेश यादव का संकल्प- फिर जलाएंगे अमर जवान ज्योति  (फाइल फोटो)
अखिलेश यादव का संकल्प- फिर जलाएंगे अमर जवान ज्योति (फाइल फोटो)


लखनऊ: पूरा देश आज गणतंत्र दिवस के जश्न से सरोबार हैं। विधानसभा चुनाव से पहले मनाये जा रहे गणत्रंत दिवस के मौके पर अमर ज्योति जवान के बहाने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा समेत केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मौके पर संकल्प लेने की बात कही और अमर जवान ज्योति फिर से जलाने की बात की।

गणतंत्र दिवस के खास मौके पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को एक ट्विट करके पीएम मोदी समेत भाजपा पर हमला बोला। अखिलेश ने कहा कि ‘अमर जवान ज्योति’ का अपमान करनेवालों को देश कभी माफ़ नहीं करेगा। 

यह भी पढ़ें | UP Election: यूपी चुनाव को लेकर अखिलेश यादव की पार्टी ऑफिस में सपा नेताओं संग बैठक, आज ले सकते हैं कई बड़े निर्णय

अखिलेश यादव ने अपने ट्विट में लिखा कि अमर जवान ज्योति’ की स्मृति में आज ‘26 जनवरी’ को हम सब अपने-अपने स्तर पर एक ज्योति जलाएं और मिलकर एक देश की एक आवाज़ उठाएं। आज 26 जनवरी को संकल्प उठाएंगे, अमर जवान ज्योति फिर से जलाएंगे! ‘अमर जवान ज्योति’ का अपमान करनेवालों को देश कभी माफ़ नहीं करेगा।

दरअसल केंद्र सरकार ने पिछले दिनों देश की राजधानी दिल्ली में ऐतिहासिक इंडिया गेट पर पांच दशक से प्रज्ज्वलित हो रही अमर जवान ज्योति को वहां से नेशनल वॉर मेमोरियल (राष्ट्रीय युद्ध स्मारक) में शिफ्ट कर दिया है। अमर ज्योति जवान की लौ नेशनल वॉर मेमोरियल की ज्योति समायोजित हो चुकी है। अखिलेश यादव का ट्विट और हमला भी इसी मामले को लेकर है।










संबंधित समाचार