Lucknow: मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गैंग के 2 सदस्य बांदा से गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

यूपी एसटीएफ ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले सक्रिय गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गैंग का भंडाफोड़
मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गैंग का भंडाफोड़


लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने बांदा से सोमवार को मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले सक्रिय गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने आरोपियों से करीब 2.10 कुन्तल गांजा, 1 महिन्द्रा पिकअप और 1 मोबाइल बरामद किया है। गांजे की कीमत अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में 80 लाख रूपये आंकी गई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान मनोज कुमार मिश्रा पुत्र स्व0 ओमकार नाथ मिश्रा निवासी चन्द्रावा, थाना विशेष्वरगंज, जनपद बहराइच और असलम पुत्र मुबारक निवासी ग्राम देवचरा तहसील आवला, थाना भमौरा, जनपद बरेली के रुप में हुई है।

मादक पदार्थ के साथ आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों की गिरफ्तारी सोमवार सुबह को नरैनी बांदा नरैनी रोड नवाबगंज टैंक तिराहा कस्बा बांदा, थाना क्षेत्र कोतवाली नगर, जनपद बांदा से हुई है। 

यह भी पढ़ें | लखनऊ: STF ने कुख्यात अपराधी को हापुड़ से किया गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार एसटीएफ को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले शातिर तस्करों के सक्रिय होने की सूचनाएँ मिली रही थी।  
एसटीएफ को मुखबिरों से सूचना मिली कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्य उड़ीसा से पिकअप वाहन में अवैध मादक पदार्थ (गांजा) लोड करके बांदा होते हुए बरेली जाने वाले हैं।

इस सूचना पर पुलिस ने नवाबगंज टैंक तिराहा कस्बा बांदा थाना क्षेत्र कोतवाली नगर में जाल बिछाया और उक्त पिकअप वाहन को रोककर तलाशी ली गयी तो पिकअप के केबिन के पीछे कैविटी में भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ बरामद बरामद किया गया। पुलिस ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया । 

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस की पूछताछ  में बताया कि उनका अवैध मादक पदार्थ तस्करी का एक सक्रिय गिरोह है, जो उमरकोट (ओडिशा) राज्य से गांजा लाकर उ0प्र0 के विभिन्न जनपदों में ऊँचें दामों में बेचता है। 

यह भी पढ़ें | लखनऊ: STF ने बलरामपुर से 50 हजार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

आरोपियों ने बताया कि ओडिशा से गांजा मंगाने और पहुंचाने का कार्य वे कई वर्षो से कर रहे हैं। 

उन्होंने बताया कि ओडिशा से अवैध गांजा उसके सहयोगी हरीश कुमार गुप्ता उर्फ मोनू व युसुफ अन्सारी द्वारा पिकअप में बनी विशेष कैविटी में लदवाया गया था, जिसे प्रयागराज व बरेली पहुंचाना था। इनके द्वारा माल को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने पर 15-15 हजार रूपये ईनाम के रूप में अलग से दिये जाते हैं। वे विभिन्न जनपदों में अवैध गांजा सप्लाई करते हैं।

पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना कोतवाली नगर, जनपद बांदा में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। 










संबंधित समाचार