लखनऊ: STF ने 25 हजार के इनामी बदमाश को हापुड़ से धरा
यूपी एसटीएफ ने बुधवार को एक इनामी बदमाश को हापुड़ से गिरफ्तार किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने बुधवार को रंगदारी मांगने वाले इनामी बदमाश को हापुड़ से दबोचा है। एसटीएफ ने आरोपी के पास से 1 तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आरोपी बदमाश की पहचान अशोक प्रधान पुत्र भोपाल ग्राम वीरसिंहपुर, थाना सिम्भावली, जनपद हापुड के रुप में हुई है। जो थाना सिम्भावली में वांछित था।
आरोपी बदमाश अशोक प्रधान की गिरफ्तारी नवादा पुल से करीब डिवाई को जाने वाले रास्ता थाना सिम्भावली, जनपद हापुड़ में हुई है
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: STF ने बलरामपुर से 50 हजार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार एस0टी0एफ0 को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपदो में कुख्यात अपराधियों द्वारा आम नागरिको में भय दिखाकर रंगदारी मांगे जाने की सूचना प्राप्त हो रहीं थी।
इसी बीच सिम्भावली पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि कुख्यात अपराधी अशोक प्रधान डिबाई की तरफ से गंगनहर पर आने वाला है तथा वह कहीं भागने की फिराक में है।
मुखबिर से प्राप्त सूचना पर एसटीएफ टीम ग्राम नवादा के पास गंगनहर पर बने पुल के पास पहॅुची तभी एक व्यक्ति ग्राम डिबाई की तरफ से पक्के रोड पर गंगनहर के किनारे घनी झाडियों से आता दिखायी दिया, जो टीम को देखकर पीछे मुडकर तेजी से भागने लगा। एसटीएफ टीम ने उसका पीछा कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें |
Lucknow: मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गैंग के 2 सदस्य बांदा से गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि वह जनपद हापुड़ का हिस्ट्रीशीटर है, जिसका एच0एस0 नं0 75ए है। इसकी उम्र करीब 42 साल है और वह कक्षा 12 पास है तथा वह वर्ष-2008 से अपराध कारित कर रहा है।
पुलिस ने मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्त अशोक प्रधान के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस ने बताया की गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ थाना सिम्भावली में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।