लखनऊ में नशे में धुत युवक ने खड़ी कार में मारी जोरदार टक्कर, दोनों गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त
लखनऊ में आए दिन सड़क दुर्घटना होती रहती है। देर रात नशे में धुत लोग गाड़ी चलाते हैं तो पुलिस भी चेकिंग के नाम पर खानापूर्ति करती है। अब एक नशे में धुत युवक ने खड़ी कार में जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनों गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़िए कैसे हुआ यह हादसा...
लखनऊ: लखनऊ में आए दिन सड़क दुर्घटना होती रहती है। देर रात नशे में धुत लोग गाड़ी चलाते हैं तो पुलिस भी चेकिंग के नाम पर खानापूर्ति करती है। ताजा मामला गुड़म्बा थाना क्षेत्र के टेढ़ी पुलिया के पास कुर्सी रोड का है। जहां सोमवार को देर रात एक नशे में धुत युवक ने खड़ी गाड़ी को टक्कर मार दी।
यह भी पढ़ें: लखनऊ में गाड़ी रोकने पर पुलिस कर्मियों से भिड़ी महिला, वर्दी उतरवाने की दी धमकी
यह भी पढ़ें |
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर पैसेंजर्स से भरी बस भीषण हादसे का शिकार, दिल्ली से बिहार जा रही थी बस, कई घायल
इस हादसे से दोनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने कार सवार नशे में धूत युवक को पकड़ लिया। जिसके बाद उन्होंने युवक को पुलिस को सौंप दिया। युवक ने जिस गाड़ी को टक्कर मारी थी उस गाड़ी का मालिक वहां अपनी गाड़ी खड़ी कर सामान लेने के लिए उतरा था। जिसके बाद पीछे से तेज़ रफ्तार गाड़ी आई और उस गाड़ी में जाकर भिड़ गई। इस हादसे में दोनों गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
यह भी पढ़ें: लखनऊ: सीबीआई के खिलाफ धरना देने पहुंचे TMC कार्यकर्ताओं की पुलिस से हुई झड़प
यह भी पढ़ें |
सीतापुर: नेशनल हाईवे पर कार पलटने से 1 की मौत, 4 घायल
बता दें कि इस हादसे में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। बस नशे में धुत युवक मामूली रूप से घायल हुआ है। जिस तरह सड़क पर नशे की हालत में युवक गाड़ी चला रहा था, यह हादसा कोई बड़ी सड़क दुर्घटना का रूप ले सकता था।