लखनऊ: सड़क दुर्घटना की चपेट में आया सिपाही, मौके पर हुई मौत
लखनऊ में सड़क दुर्घटना की संख्या बढ़ती जा रही है । एक बार फिर से हुए सड़क दुर्घटना में गाजीपुर थाना के भूतनाथ चौकी पर तैनात सिपाही नीरज मालवीय की मौत हो गई। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर..
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आए दिन लगातार सड़क दुर्घटना होते रहते हैं। लखनऊ के गाजीपुर थाने की भूतनाथ चौकी पर तैनात सिपाही नीरज मालवीय भी इसी सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। नीरज की मौत इस्लामाबाद के फैज़ाबाद रोड पर एसबीआई बैंक के सामने हुई।
यह भी पढ़ें |
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर पलटी 60 यात्रियों से भरी डबल डेकर बस, एक की मौत, 25 से अधिक जख्मी
यहां पर सरकार प्राइवेट वाहनों पर रोक लगा रखी है। इसके बावजूद बड़े बड़े निजी वाहन धड़ल्ले से चल रहे हैं। इसकी वजह से पुलिस प्रशासन पर भी सवाल उठाया जा रहा है। ऐसा बताया जा रहा है कि यहां की स्थानीय पुलिस भी इसमें शामिल है। स्थानीय पुलिस की मदद से पॉलिटेक्निक चौराहे से प्राइवेट बसें और बड़ी बड़ी गाड़ियां चल रही हैं। यहां के लोगों की बातों पर विश्वास किया जाए तो पुलिस 500- 500 रुपये लेकर प्राइवेट वाहन चलवाती है, जिसकी वजह से यहां आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ में तेज रफ्तार दो रोडवेज बसों की भीषण भिड़ंत, ड्राइवर समेत 6 लोगों की मौत, कई घायल