यूपी बोर्ड परीक्षाओं के लिये चाक-चौबंद व्यवस्था, बनाये गये ये कड़े नये नियम

डीएन ब्यूरो

यूपी बोर्ड परीक्षाओं में इस बार कुल 106424 परीक्षार्थी शामिल होंगे। सभी जिलों में संवेदनशील और अतिसंवेदनशील केंद्र बनाये गये है। इस बार परीक्षाओं की चाक-चौबंद व्यवस्थाओं के लिये शासन ने कई तरह के नये निर्णय लिये है। निरीक्षण के बाद परीक्षा केंद्रों व कमरों को सील कर दिया गया है, जो 6 फरवरी को परीक्षा शुरू होने के समय खुलेंगे।



लखनऊ/फतेहपुर: यूपी बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत मंगलवार से होने जा रही है। इस बार परीक्षाओं की चाक-चौबंद व्यवस्थाओं के लिये शासन ने कई तरह के नये निर्णय लिये है। परीक्षाओं की सभी तैयारियों पूरी कर ली गयी है। पर्यवेक्षकों को कड़े आदेश दिये गये है। निरीक्षण के बाद परीक्षा केंद्रों व कमरों को सील कर दिया गया है, जो 6 फरवरी के परीक्षा शुरू होने के समय खुलेंगे।

यह भी पढ़ें: यूपी बोर्ड की परीक्षाएं कल से, CCTV कैमरों की नजर में होंगे छात्र..नकल माफियाओं में खलबली 
 

तीन सदस्यीय कमेटी गठित

बोर्ड परीक्षाओं में गड़बड़ियां, कापियों और प्रश्न पत्रों की छेड़छाड़ को रोकने के लिये डीआईओएस ने केंद्र व्यवस्थापक को तीन सदस्यीय कमेटी गठित करने का आदेश दिये है।

यह भी पढ़ें | UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात

कुल 106424 परीक्षार्थी

यूपी बोर्ड परीक्षाओं में इस बार कुल 106424 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें हाईस्कूल के 58019 व इंटरमीडिएट के 48405 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। सभी जिलों में संवेदनशील और अतिसंवेदनशील केंद्र बनाये गये है। 
 

नकल विहीन परीक्षाएं

फतेहपुर जिला विद्यालय निरीक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि बोर्ड की परीक्षाएं नकल विहीन होंगी। सभी जगह सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं, जिससे नकल माफियाओं में खलबली मच गयी है। बोर्ड परीक्षा के लिये जानकारी फतेहपुर में 99 परीक्षा केंद्र बनाए गए है और जिले को 11 सेक्टरों में बांटा गया है। यहां 18 संवेदनशील केंद्र हैं। फतेहपुर में कोई भी अतिसंवेदनशील केंद्र नहीं है।

यह भी पढ़ें | तस्वीरों में देखिये यूपी के शिक्षकों का आंदोलनकारी रूप..

7 सचल दल बनाए गए

18 संवेदनशील केंद्रों में स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त हैं 7 सचल दल बनाए गए है। एक दल रिजर्व रहेगा जहां भी उसकी आवश्यकता होगी, वो वहां जएगा। साथ ही शासन के निर्देश पर सभी केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगे होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों में विद्यालय के प्रबंध तंत्र का कोई भी सदस्य नहीं रहेगा अगर उन्होंने वहां आवास बना रखा है तो उसे भी खाली कराया जाएगा।
 










संबंधित समाचार