हाथरस कांड: SIT कल सीएम योगी को सौंप सकती है अपनी जांच रिपोर्ट
हाथरस कांड की जांच के गठित एसआईटी कल बुधवार को सीएम योगी को अपनी जांच रिपोर्ट सौंप सकती है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट से जानिये इस केस का ताजा अपडेट..
लखनऊ: यूपी के चर्चित हाथरस कांड की जांच के लिये गठित स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (SIT) कल इस मामले में अपनी जांच रिपोर्ट सीएम योगी को सौंप सकती है। SIT ने पिछले हफ्ते इस मामले की जांच शुरू की थी और सात दिनों में रिपोर्ट सौंपने की बात कही थी। बताया जाता है कि एसआईटी की जांच अपने अंतिम चरण में है और कल टीम अपनी रिपोर्ट सौंप सकती है।
गौरतलब है कि गृह सचिव भगवान स्वरूप की अगुवाई में डीआईजी चन्द्र प्रकाश और एसपी पूनम को हाथरस केस की जांच सौंपी गयी। एसआईटी की टीम हाथरस के उस गांव भी पहुंची, जहां की मृतक पीड़िता रहने वाली थी। इस मामले में अब तक कई लोगों के बयान लिये जा चुके हैं।
यह भी पढ़ें |
Hathras Case: हाथरस कांड पर एसआईटी रिपोर्ट को लेकर ये खबर आ रही है सामने
जानकारी के मुताबिक एसआईटी ने पीड़िता के परिवार वालों के अलावा गांव के कुछ लोगों के भी बयान दर्ज किये हैं। एसआईटी की रिपोर्ट इस मामले में काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इस रिपोर्ट के सामने आने से इस केस से संबंधित कई नये तथ्य सामने आ सकते हैं।
गौरतलब है कि हाथरस गैंगरेप केस में उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा भी दाखिल किया है। आधी रात में पीड़ित लड़की का अंतिम संस्कार करने को लेकर यूपी सरकार ने देश की शीर्ष अदालत में अपनी ओर से सफाई पेश करते हुए कहा कि पीड़िता के परिवार की मंजूरी के बाद ही आधी रात में पीड़िता का अंतिम संस्कार किया गया। सरकार ने अपनी सफाई में यह भी कहा कि क्षेत्र और जिले को बड़ी हिंसा से बचाने के लिए मृतक युवती के माता-पिता को रात में अंतिम संस्कार करने के लिए मना लिया गया था।
यह भी पढ़ें |
Hathras Case: हाथरस कांड में नया मोड़, PFI के बाद सामने आया नक्सल कनेक्शन, SIT को संदिग्ध महिला की तलाश
यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल करके हाथरस कांड की सीबीआई जांच कराने का आदेश देने की भी मांग की है।