लखनऊ: हाथरस घटना को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास आठवले ने दिया बड़ा बयान, मुआवजे को लेकर रखा केंद्र का पक्ष

डीएन संवाददाता

यूपी के लखनऊ पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास आठवले ने हाथरस में लोगों की मौत होने को लेकर दी प्रतिक्रिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास आठवले
केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास आठवले


लखनऊः यूपी की राजधानी लखनऊ पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास आठवले ने  बताया कि राज्य सरकार की तरफ से 2 लाख रुपये दिए गए हैं इसके साथ ही केंद्र सरकार की तरफ से भी 2 लाख रुपये का मुआवजा दिया गया है। घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि पुलिस को भी आगे से ध्यान रखना चहिए कि किस तरह का प्रोग्राम है कितनी भीड़ जुटने वाली है, इन सब चीजों पर स्टडी करके अनुमति देनी चाहिए।

यह भी पढ़ें | चिकित्सा पाठ्यक्रमों में दाखिले की प्रक्रिया को लेकर केंद्रीय मंत्री गडकरी ने की ये पहल

उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस-सपा को ज्यादा सीट मिली हैं, संविधान बदलने का झूठा प्रोपेगैंडा फैला कर वोटरों को गुमराह करने की कोशिश की गई है। इसके बाद महाराष्ट्र के चुनाव को लेकर उन्होने कहा कि जो चुनाव होने वाले है उसमें मेरी पार्टी का लक्ष्य है लगभग 180 सीटें लाने का है। 

मंत्री ने बताया 3 करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री आवास मिल रहा है लगभग 9 करोड़ लोगों के खातों में किसान योजना के तहत 20 हजार करोड़ दिए गए हैं। जब बीजेपी को 2014 में 280 के आस-पास सीटें मिली थी तब भी बीजेपी की सरकार थी 2019 में भी बीजेपी की सरकार थी और एक बार फिर बीजेपी सरकार में है। 

यह भी पढ़ें | कर्नाटक में नेता प्रतिपक्ष के चुनाव के लिए भाजपा ने मांडविया, तावड़े को बनाया केंद्रीय पर्यवेक्षक

इसके बाद वे बोले कि 5 नम्बर पर जो इकोनॉमी है उसे 3 नम्बर पर लाने का प्रयास जारी है। राहुल गांधी का सपना था पीएम बनने का जो इतनी जल्दी पूरा होने वाला नहीं है, अभी हमारी सरकार 20 से -25 साल सत्ता में रहेगी क्योंकि जनता हमारे साथ है। जिस मोदी जी ने माथा टेककर संविधान की शपथ ली है वो मोदी जी संविधान कैसे बदल सकते है। 










संबंधित समाचार