केंद्रीय मंत्री गडकरी का दावा, पूरी तरह इथेनॉल पर चलने वाले नए वाहन लाए जाएंगे,पढ़ें पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि पूरी तरह इथेनॉल पर चलने वाले नए वाहन लाए जाएंगे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी


मुंबई: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने  कहा कि पूरी तरह इथेनॉल पर चलने वाले नए वाहन लाए जाएंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नागपुर में एक कार्यक्रम में अपने संबोधन में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन शुरू करने वाली कंपनी मर्सिडीज बेंज कंपनी के अध्यक्ष से वह हाल में मिले थे।

यह भी पढ़ें | चिकित्सा पाठ्यक्रमों में दाखिले की प्रक्रिया को लेकर केंद्रीय मंत्री गडकरी ने की ये पहल

गडकरी ने कहा, ‘‘उन्होंने (अध्यक्ष ने) मुझसे कहा था कि उनकी कंपनी भविष्य में केवल इलेक्ट्रिक वाहन बनाएगी।’’

मंत्री ने कहा, ‘‘हम नए वाहन ला रहे हैं जो पूरी तरह इथेनॉल पर ही चलेंगे। बजाज, टीवीएस और हीरो स्कूटर शत प्रतिशत इथेनॉल पर ही चलेंगे।’’

यह भी पढ़ें | सामाजिक-आर्थिक विषमताएं खत्म नहीं हुईं तो आत्मनिर्भर भारत संभव नहीं

गडकरी ने कहा कि वह अगस्त में टोयोटा कंपनी की कैम्री कार की शुरुआत करेंगे जो शत प्रतिशत इथेनॉल पर चलेगी और यह 40 प्रतिशत बिजली भी पैदा करेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘यदि आप पेट्रोल से तुलना करेंगे तो यह यह 15 रुपये प्रति लीटर होगा क्योंकि इथेनॉल की दर 60 रुपये है जबकि पेट्रोल 120 रुपये प्रति लीटर है। साथ ही यह 40 प्रतिशत बिजली भी पैदा करेगी तो औसत दर 15 रुपये प्रति लीटर पड़ेगी।’’










संबंधित समाचार