UP B.Ed Counselling 2020: यूपी बीएड काउंसलिंग की नई तिथी आई सामने, जानिये सत्र समेत सभी जरूरी जानकारियां

डीएन ब्यूरो

लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 की काउंसलिंग के लिये नई तिथति की घोषणा कर दी है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये इससे जुड़ी हर जरूरी जानकारी

फाइल फोटो
फाइल फोटो


लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020  की काउंसलिंग के लिये नई तिथि की घोषणा कर दी गयी है। पहले यह काउंसलिंग 19 अक्टूबर को तय की गयी थी लेकिन उसे स्थगित कर दिया गया था। विश्वविद्यालय की नई घोषणा के अनुसार बीएड की काउंसिलंग अब 19 नवंबर से शुरू की जायेगी

लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार बीएड के नए सत्र की शुरूआत 10 दिसंबर से शुरू होगा। 19 नवंबर को काउंसलिंग होने के बाद प्रदेश भर के बीएड कालेजों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी।

यह भी पढ़ें | UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात

उल्लेखनीय है कि कई कई विश्वविद्यालयों और कॉलेजों ने कोरोना महामारी के तलते अभी तक स्नातक के फाइनल ईयर के परीक्षा परिणाम नहीं जारी किये है। जबकि बीएड काउंसलिंग में स्नातक फाइनल ईयर की मार्कशीट प्रस्तुत करना अनिवार्य है। ऐसे में जिस विश्वविद्यालयों या उनसे संबद्ध डिग्री कॉलेजों के परीक्षा  परिणाम घोषित नहीं किये गए उनके स्टूडेंट्स को फाइनल ईयर की मार्कशीट प्रस्तुत करना नामुमकिन थी, इसलिये पूर्व में काउंसलिंग के दो बार प्रस्तावित तिथियों को टालना पड़ा। 

पहले यह काउंसलिंग 21 सितंबर से शुरू होनी थी जिसे बदलकर 19 अक्तूबर किया गया था। लेकिन अब यह 19 नबंबर को होगी।

यह भी पढ़ें | UP BEd 2021: यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के उम्मीदवारों को राहत, बढ़ाई गई आवेदन की अंतिम तिथि

राज्य में बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन 9 अगस्त को हुआ था, जिसका रिजल्ट 5 सितंबर को जारी किया गया था। दो लाख से ज्यादा सीट के लिए हुई प्रवेश परीक्षा में कुल 4,31,904 अभ्यर्थी पंजीकृत थे जिसमें से 3,57,701 अभ्यर्थियों ने प्रवेश परीक्षा दी थी।
 










संबंधित समाचार