सीएम योगी ने सीनियर अफसरों के साथ की बैठक,अधिकारियों को सौंपे गये ये लक्ष्य, जानिये क्या दिए दिशा-निर्देश
शपथ ग्रहण करने के बाद मुख्यमंत्री योगी पूरे फार्म में नजर आने लगे हैं। शनिवार सुबह प्रेस कॉंन्प्रेंस और कैबिनेट के साथ बैठक के बाद सीएम योगी ने सीनियर अफसरों के साथ की बैठक की, जिसमें अधिकारियों को नये लक्ष्य सौंपे गये। पढ़िये डाइनामाइठ न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: सीएम के रूप में दूसरे कार्यकाल की शपथ ग्रहण करने के बाद मुख्यमंत्री योगी पूरे फार्म में नजर आने लगे हैं। शनिवार सुबह प्रेस कॉंन्प्रेंस और कैबिनेट के साथ बैठक के बाद सीएम योगी ने सीनियर अफसरों के साथ की बैठक की, जिसमें अधिकारियों को नये लक्ष्य सौंपे गये। इसके साथ ही सीएम ने अफसरों को कई जरूरी दिशा-निर्देश भी दिये। बैठक में डिप्टी सीएम कैशव प्रसाद मौर्य और ब्रिजेश पाठक भी शामिल रहे।
सीएम योगी ने अधिकारियों संग की दूसरे कार्यकाल की पहली बैठक में लोक कल्याण संकल्प पत्र 2022 के सभी संकल्प बिंदुओं को 5 वर्षों में लक्ष्यवार ढंग से पूरा करने की प्रतिबद्धता भी जतायी।
यह भी पढ़ें |
UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात
सीएम योगी ने कहा कि प्रत्येक विभाग 100 दिन, 6 माह तथा वार्षिक लक्ष्य को निर्धारित कर उसकी पूर्ति करें।
सीएम योगी ने कहा कि नोडल अफसर प्रभारी मंत्रियों के साथ प्रत्येक माह जिले का दौरा करें। विभिन्न विभागों के खाली पदों पर भर्ती से जुड़े मामलों को तेजी से आगे बढ़ाएं। यूपी की अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन डॉलर बनाने के लिए 10 प्राथमिक सेंटर को चिन्हित करें।
यह भी पढ़ें |
भ्रष्ट अफसरों को घर भेजने का सीएम ने सुनाया फरमान, अधिकारी बेचैन
अधिकारियों के साथ बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी अफसरों को ई-ऑफिस व्यवस्था को लागू करने के लिए कार्ययोजना प्रस्तुत करने का भी निर्देश दिया।
सीएम ने कहा कि सभी विभागों में सिटीजन चार्टर लागू किया जाए, पंचायत सहायकों की तैनाती को पूर्ण किया जाए, भारत सरकार से प्राप्त होने वाले पत्रों के उत्तर की एक प्रति मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजी जाए।