लखनऊ: DIG बोले- अपराधियों के खिलाफ यूपी पुलिस का एनकाउंटर अभियान रहेगा जारी

डीएन संवाददाता

यूपी के डीआईजी (कानून व्यवस्था) प्रवीण कुमार ने कहा कि यूपी पुलिस अपराधियों के खिलाफ अपना एनकाउंटर अभियान जारी रखेगी। पूरी खबर..



लखनऊ: यूपी के डीआईजी (कानून व्यवस्था) प्रवीण कुमार ने कहा कि यूपी पुलिस अपराधियों के खिलाफ अपना  एनकाउंटर अभियान जारी रखेगी। डीआईजी ने कहा कि पुलिस के इस अभियान का मकसद यूपी को क्राइम फ्री स्टेट बनाना है। अपराधियों के साथ पुलिस सख्ती से निपटेगी, ताकि आम जनता और कानून की सुरक्षा व्यवस्था को कायम रखा जा सके। 

यह भी पढ़ें | Vikas Dubey: गैंगस्टर विकास दुबे एनकाउंटर में यूपी पुलिस को क्लीन चिट, जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट में कही ये बातें

यूपी पुलिस के एनकांउटर अभियान से राज्य के अपराधियों में हाल के दिनों में बड़ा खौफ नजर आ रहा है। आलम है कि अपराधी खुद सरेंडर करने में जुटे हैं। ताजा मामला यूपी के आजमगढ़ और गौतम बुद्ध नगर से सामने आया है, जहां से शातिर किस्म के दो अपराधियों ने सरेंडर किया है। इस बाबत आज एनेक्सी के मीडिया हाल में डीआईजी ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया।  

यह भी पढ़ें | लखनऊ: मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, 2 पुलिसकर्मी जख्मी

गौरतलब है की जनपद गौतम बुद्ध नगर में ₹50000 की पुरस्कार घोषित अपराधी शेरू व जनपद आजमगढ़ में अरविंद यादव ने आत्मसमर्पण किया है।
 










संबंधित समाचार