DN Exclusive: यूपी पुलिस ने अपराधों से निपटने के लिये बनाया नया प्लान, रासूका-गैंगस्टर एक्ट में नपेंगे अपराधी
योगी सरकार ने सत्ता में आते ही यूपी में बढ़ते अपराधों पर लगाम कसने के लिये कई तरह के सख्त कदम उठाये लेकिन इसके बावजूद भी राज्य में अपराधी बेलगाम हैं। गल दिनों राजधानी में सरेआम एक्सिस बैंक की कैश वैन को लूटने और गार्ड की गोली मारकर हत्या करने की वारदात ने पूरे सिस्टम को चुनौती दे दी है। अपराधियों से निपटने के लिये पुलिस ने अब नया प्लान बनाया है। एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..
लखनऊ: यूपी में बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाने के लिए अब यूपी पुलिस अपराधियों पर रासुका और गैंगस्टर जैसे सख्त कानून के तहत कार्यवही करने की करेगी। डीआईजी प्रवीण कुमार ने डाइनामाइट न्यूज़ से खास बातचीत में कहा कि पुलिस द्वारा पेशेवर और शातिर अपराधियों की लिस्ट तैयार कर उन्हें चिन्हित किया जाएगा और जरूरत पड़ी तो उनके खिलाफ रासुका और गैंगस्टर एक्ट जैसे कानूनों के सहारे कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: यूपी पुलिस बच्चों के लिए शुरू करेंगी समर कैंप
डीआईजी ने कहा कि इस अपराधों पर लगाम कसने के लिये डीजीपी ओपी सिंह ने बुधवार को यूपी 100 भवन में वीडियो कांफ्रेंसिंग कर यूपी के सभी जिलों के पुलिस कप्तानों समेत सभी अफसरों को अपराधियों की थाना और जिला स्तर पर लिस्ट बनाने को कहा है। जिस पर काम शुरू हो गया है।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: DIG बोले- अपराधियों के खिलाफ यूपी पुलिस का एनकाउंटर अभियान रहेगा जारी
गौरतलब है कि पिछले दिनों लखनऊ में गवर्नर हाउस के सामने अपराधियों ने सरेआम एक्सिस बैंक की कैश वैन को लूटा और गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस तरह के अपराध सिस्टम को खुली चुनौती देने जैसा है। इस घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। घटना को लेकर मुख्यमंत्री ने कड़ी नाराजगी जताते हुए पुलिस को घटना का जल्द खुलासा करने के लिए भी कहा है।
अब देखने वाली बात यह होगी कि यूपी पुलिस की यह कवायद क्राइम कंट्रोल की दिशा में कितना कारगर साबित हो पाती है।