Crime in UP: यूपी पुलिस का फर्जी दारोगा चढ़ा STF के हत्थे, फेक ID कार्ड दिखाकर लोगों से करता था उगाही, पढ़िये पूरी क्राइम स्टोरी
यूपी पुलिस का फर्जी आईडी कार्य बनवाकर और खुद को यूपी एसटीएफ का दरोगा बताकर लोगों से मोटी रकम वसूलने वाले शातिर को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: यूपी पुलिस का फर्जी आईडी कार्य बनवाकर और खुद को यूपी एसटीएफ का दरोगा बताकर लोगों से मोटी रकम वसूलने वाले शातिर एसटीएफ के हत्थे चढा है। इस शातिर को एसटीएफ ने मेरठ से गिरफ्तार किया है। आरोपी फर्जी आईडी कार्ड दिखाकर लोगों पर रौब झाड़ता था और खुद को एसटीएफ का दरोगा बताकर लोगों से मोटी रकम वसूलता था।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान अमित शर्मा पुत्र राधेश्याम शर्मा निवासी ग्राम सादिकपुर सिनौली थाना बड़ौत जनपद बागपत के रूप में की गई। एसटीएफ द्वारा आरोपी को थाना भावनपुर, जनपद मेरठ क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से यूपी पुलिस उपनिरीक्षक पद एक फर्जी आईडी कार्ड भी बरामद किया गया।
यह भी पढ़ें |
UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात
एसटीएफ को कुछ समय से यूपी पुलिस की कूटरचित आईडी कार्ड बनवाकर अपने को एसटीएफ का दरोगा बताकर लोगों पर रोब दिखाकर उनसे मोटी रकम वसूल करने वाले के बारे में सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध फील्ड इकाई, मेरठ में टीमें गठित कर मामले में कार्यवाही प्रारम्भ की गयी।
एसटीएफ टीम को विश्वस्त सूत्रों एवं मुखबिरों के माध्यम से ज्ञात हुआ कि थाना बडौत, जनपद बागपत के ग्राम सादिकपुर सिनौली का रहने वाला अमित शर्मा नामक व्यक्ति ने यूपी पुलिस के दरोगा का फर्जी व कूटरचित आईडी कार्ड तैयार करा रखा हैं तथा वह अपने को एसटीएफ का दरोगा बताकर मेरठ, बागपत, मुज्जफरनगर आदि जनपदों में भोले-भाले लोगों को रोब दिखाकर उनसे मोटी रकम वसूल कर रहा हैं। जिसके बाद एसटीएफ ने थाना क्षेत्र भावनपुर, जनपद मेरठ से आवश्यक बल प्रयोग कर अमित शर्मा को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें |
यूपी के युवाओं को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों ठगने वाले गैंग का सरगना गिरफ्तार, जानिये इस मास्टरमाइंड के काले कारनामे
गिरफ्तार अभियुक्त अमित शर्मा ने पूछताछ पर बताया कि उसने कुछ समय पहले पुलिस में भर्ती होने का काफी प्रयास किया, परन्तु नौकरी नहीं मिली। खर्च बढ़ते गये। फिर उसने एक बार अखबार में पढ़ा कि एक व्यक्ति फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर काफी लोगों से पैसा लिया है। इसके बाद उसने भी ऐसा ही किया और कई बार लोगों से ठगी करता रहा और बचता रहा।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना भावनपुर, जनपद मेरठ में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। आरोपी के खिलाफ आगे की कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा जारी है।