यूपी एसटीएफ ने मोटी रकम लेकर परीक्षा पेपर आउट कराने एवं साल्वर बैठाने वाले गैंग का किया पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

डीएन संवाददाता

यूपी एसटीएफ ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा के अभ्यार्थियों से मोटी रकम लेकर पेपर आउट कराने एवं सॉल्वर बैठाकर पेपर को सॉल्व व नकल कराने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को मेरठ से गिरफ्तार किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

यूपी एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त
यूपी एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त


लखनऊ: यूपी एसटीएफ उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 27 जून को आयोजित ग्राम विकास अधिकारी एवं समाज कल्याण पर्यवेक्षक प्रतियोगिता परीक्षा 2018 में अभ्यार्थियों से मोटी रकम लेकर पेपर आउट कराने एवं साल्वर बैठाकर पेपर को सॉल्व व नकल कराने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को मेरठ से गिरफ्तार किया है। 

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान उधम सिंह निवासी ग्राम मोहम्मदपुर चकबंदी आबाद, संदीप निवासी ग्राम मोहम्मदपुर चकबंदी आबाद, और. मनोज निवासी ग्राम कपसाड के रूप में की गई। तीनों अभियुक्त थाना सरधना जनपद मेरठ के रहने वाले हैं। इन तीनों को थाना सिविल लाइन जनपद मेरठ से गिरफ्तार किया गया। 

बरामदगी और गिरफ्तारी
गिरफ्तार अभियुक्तों से 4 मोबाईल फोन, 2 अदद प्रश्न-पत्र (प्रथम एवं द्वितीय पाली) मोबाइल के माध्यम से प्राप्त, 2 प्रवेश पत्र, 3 आधार कार्ड, 2 पेन कार्ड, 1 अदद श्रम कार्ड और एक वैगनार कार बरामद की गई। इन सभी को मवाना बस स्टेण्ड की तरफ जाने वाली सडक पर करीब 50 मीटर, थाना सिविल लाइन से दबोचा गया। 

यह भी पढ़ें | यूपी एसटीएफ ने प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल कराने वाले गैंग का किया पर्दाफाश, 14 अभियुक्त गिरफ्तार, मोटी रकम लेकर करते थे काला कारनामा

एसटीएफ को मिली थी शिकायतें
अपर पुलिस महानिदेशक, एसटीएफ उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा एसटीएफ टीमों को ग्राम विकास अधिकारी की परीक्षा में नकल कराने व साल्वर बैठाकर पेपर सॉल्व कराने तथा पेपर आउट कराने की शिकायतें प्राप्त हुई थी। इसके लिये एसटीएफ टीम को कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया था। इन निर्देशों पर बृजेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ फील्ड यूनिट मेरठ के नेतृत्व में एसटीएफ फील्ड इकाई, मेरठ में टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तथा अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया।

सर्विलांस व मुखबिर के जरिये मिली सूचना
एसटीएफ फील्ड यूनिट मेरठ को सर्विलांस व मुखबिर के जरिये ज्ञात हुआ कि दिनांक 27 जून को आयोजित हुई ग्राम विकास अधिकारी की परीक्षा में उधम सिंह नामक व्यक्ति अपने गैंग के सदस्यों के साथ उक्त परीक्षा की द्वितीय पाली में होने वाले पेपर आउट कर साल्व कराकर अपने अन्य साथियों के मोबाईल फोन से व्हाटसप करने के बाद पैसे लेने के लिए कुटी चौराहें से मवाना बस स्टेण्ड की ओर जाने वाली सडक पर वैगनार गाडी में बैठकर अपने किसी साथी के आने का इंतजार कर रहे हैं। 

गिरफ्तारी की कहानी
एसटीएफ ने उक्त सूचना पर एसटीएफ टीम कुटी चौराहा पर पहुँची। एसटीएफ टीम कुटी चौराहा से मवाना बस स्टेण्ड की तरफ जाने वाली सड़क पर चली तो करीब 50 मीटर की दूरी पर एक वैगनार गाडी सडक किनारे खड़ी मिली। वैगनार गाडी के नजदीक जाकर देखा तो गाडी के अन्दर चालक सहित 03 लोग बैठे हैं, जिन्हें टीम द्वारा एकबारगी में दबिश देकर तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़ें | UP STF की कामयाबी, डॉक्टर का अपहरण कर मांगी 5 करोड़ की फिरौती, हुये गिरफ्तार

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना सिविल लाइन जनपद मेरठ पर में मुकदमा पंजीकृत किया गया हैं। अभियुक्तों के खिलाफ अग्रिम वैधानिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।










संबंधित समाचार