यूपी एसटीएफ ने 14 सालों से फरार कुख्यात अपराधी फहीम उर्फ काले को किया गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने कई मामलों में वांछित 14 सालों से फरार चस रहे कुख्यात अपराधी फहीमुद्दीन उर्फ फहीम उर्फ काले पुत्र पप्पू कब्बाल उर्फ मोईनुददीन को गिरफ्तार कर लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

14 सालों से फरार चल रहा था कुख्यात अपराधी फहीम
14 सालों से फरार चल रहा था कुख्यात अपराधी फहीम


लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने 14 सालों से फरार चल रहे कुख्यात अपराधी फहीमुद्दीन उर्फ फहीम उर्फ काले को गिरफ्तार कर लिया है। फहीम कई मामलों में वांछित था और उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस ने 50 हजार का इनाम रखा था। फहीम उर्फ काले को खण्डेराव गेट, थाना कोतवाली झॉसी से गिरफ्तार किया गया। 

गिरफ्तार अभियुक्त फहीमुद्दीन उर्फ फहीम उर्फ काले पुत्र पप्पू कब्बाल उर्फ मोईनुददीन मूल रूप से उरई, जालौन का निवासी है।

यह भी पढ़ें | यूपी एसटीएफ ने अन्तर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्कर गिरोह के दो सदस्यों को दबोचा, 2 करोड़ मूल्य की ब्राउन शुगर बरामद

जानकारी के मुताबिक एसटीएफ फील्ड इकाई को सूचना मिली की गोण्डा से नामजद अभियुक्त फहीमुद्दीन उर्फ फहीम जनपद झॉसी एवं उसके आस-पास के जनपदों में छिप-छिपाकर रह रहा है। मुखबिर से प्राप्त इस सूचना के आधार पर एसटीएफ कानपुर की एक टीम द्वारा अभियुक्त फहीमुद्दीन उर्फ फहीम उर्फ काले पुत्र पप्पू कब्बाल खण्डेराव गेट के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। 

गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह कफील अहमद नामक व्यक्ति के यहॉ डीसीएम गाड़ी चलाता था। कफील अहमद डीसीएम में फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर विभिन्न जनपदों से माल लोड करके गन्तव्य पर न पहॅुचाकर कानपुर में ही बेच दिया करता था। वह इसी तरह के कई अपराधों को अंजाम दे चुका है। 

यह भी पढ़ें | यूपी एसटीएफ ने अंतर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ गिरोह का किया भंडाफोड़, लाखों की चरस के साथ एक गिरफ्तार

गिरफ्तार अभियुक्त फहीमुद्दीन उर्फ फहीम उर्फ काले का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ कोतवाली लखीमपुर, बाबूपुरवा    कानपुर, कोतवाली गोण्डा आदि में कई मामले दर्ज हैं।










संबंधित समाचार