National Championship: यूपी की नन्ही शटलर दिव्यांशी गौतम ने किया कमाल, राज्य के लिए पक्का पदक

डीएन संवाददाता

लखनऊ में खेली जा रही नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में आगरा की नन्ही शटलर दिव्यांशी गौतम ने इतिहास रचते हुए अपने राज्य उत्तर प्रदेश के लिये पदक पक्का कर लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

दिव्यांशी दिलाएंगी यूपी को गोल्ड
दिव्यांशी दिलाएंगी यूपी को गोल्ड


लखनऊ: आगरा की नन्ही शटलर दिव्यांशी गौतम ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर अपने राज्य उत्तर प्रदेश के लिये पदक पक्का कर लिया है। योनेक्स सनराईज 34वीं सब जूनियर अंडर -13 नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप-2022 में दिव्यांशी ने आंध्र प्रदेश की खिलाड़ी को हराकर मंगलावर को फाइनल में जगह बना ली। यूपी की तरफ से दिव्यांशी गौतम का मुकाबला फाइनल में उड़ीसा की खिलाड़ी से होगा। 

दिव्यांशी गौतम ने सब जूनियर अंडर -13 नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप-2022 में बालिका एकल वर्ग के फाइनल में प्रवेश कर मेजबान उत्तर प्रदेश का पदक पक्का किया। 

यह भी पढ़ें | UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात

बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी के बैडमिंटन हाल में दिव्यांशी को बालिका एकल के सेमीफाइनल में आंध प्रदेश की छठीं वरीय रेणुश्री को सीधे गेम में 21-16, 21-14 से हराया।

आठवीं वरीय दिव्यांशी की टक्कर फाइनल में 15वीं वरीय ओडिशा की तन्वी पत्री से होगी, जिसने दूसरे सेमीफाइनल में आंध्र प्रदेश की पांचवीं वरीय तन्मई धमाम को 21-10, 21-12 से हराया।

यह भी पढ़ें | लखनऊ: स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा को लेकर यूपी पुलिस मुस्तैद

मूल रूप से आगरा की रहने वाली 12 वर्षीय दिव्यांशी इस साल चार बार की स्टेट चैंपियन रह चुकी है। फाइनल में पहुंचकर दिव्यांशी ने यूपी के लिये पहले ही रजत पदक पक्का कर लिया है। फाइनल जीतने पर वह गोल्ड की हकदार होंगी।  










संबंधित समाचार