UPSSSC PET 2022 Exam: यूपी PET परीक्षा में सेंधमारी, सॉल्वर गैंग के 23 सदस्य गिरफ्तार

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश में शनिवार और रविवार को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित यूपी पीईटी परीक्षा में सेंधमारी की गई है। अब तक सॉल्वर गैंग के 23 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

यूपी पीईटी परीक्षा के लिये उमड़ी अभ्यर्थियों की भीड़
यूपी पीईटी परीक्षा के लिये उमड़ी अभ्यर्थियों की भीड़


लखनऊ: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित यूपी पीईटी परीक्षा में सॉल्वर गैंग ने सेंधमारी लगा दी है। यूपी पुलिस और एसटीएफ ने शनिवार को पहले दिन और रविवार को दूसरे दिन की आज की परीक्षा में सॉल्वर गैंग के 23 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यूपी में कुल 18 लाख 79 हजार 106 अभ्यर्थियों ने इसके लिये रजिस्ट्रेशन किया था। लेकिन परिवहन व्यस्था समेत तमाम बदइंतजामों के चलते कई अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्रों पर न पहुंचने की जानकारी है। 

यह भी पढ़ें: डाइनामाइट न्यूज़ की 7वीं वर्षगांठ आज: सात साल की सुनहरी यात्रा में छुए मील के कई पत्थर

यह भी पढ़ें | Indore: एमपी में पांच खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार,करते थे हथियार सप्लाई

यूपी में लगभग 1900 परीक्षा केंद्र बनाये गये

यूपी एसटीएफ ने परीक्षा में अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर सॉल्वर बैठाने व अन्य माध्यमों से नकल कराने गिरोह के सदस्यों, सॉल्वरों व अभ्यर्थियों सहित अब तक कुल 23 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें सबसे उन्नाव जिले से 3 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। वहीं अमेठी, कानपुर और जौनपुर से 2-2 लोग दबोचे गए हैं।। जौनपुर से 2, लखनऊ से 3, कानपुर से 2 और मेरठ से 1 सॉल्वर को गिरफ्तार किया है। 
गिरफ्तार किये गये आरोपी दूसरे अभ्यर्थी की जगह परीक्षा दे रहे थे। STF से आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि एक अभ्यर्थी से 50 हजार रुपए लिए गए थे।

यूपी पीईटी में बैठ रहे लाखों अभ्यर्थी

उन्नाव से एसटीएफ ने पुष्पेंद्र यादव , सत्यम कुमार पांडेय और अंकित कुमार मौर्य गिरफ्तार किए गए। प्रयागराज निवासी पुष्पेंद्र यादव का सेंटर उन्नाव गया था जहां उसके स्थान पर बिहार निवासी सत्यम कुमार पेपर दे रहा था। अंकित इस गैंग का सहयोगी था जिसके पास से सत्यम का बैग बरामद हुआ है। इसी तरह अमेठी में अभ्यर्थी आर्य राठौर की जगह सॉल्वर सोनू कुमार कामत पेपर देते हुए धरा गया है सोनू कुमार मधुबनी बिहार का रहने वाला है।

यह भी पढ़ें | UP STF ने पुलिस भर्ती परीक्षा के सॉल्वर गैंग का किया पर्दाफाश, आठ शातिर गिरफ्तार, जानिये कैसे करते थे काम

जौनपुर से भी एसटीएफ ने दो लोगों को धरदबोचा है, एसटीएफ ने एजेंड अजय कुमार मेहरोत्रा और सॉल्वर सिद्धार्थ शंकर दुबे को गिरफ्तार किया है सिद्धार्थ को चंदौली जिले के एक अभ्यर्थी के स्थान पर पेपर देना था। इस एवज में 30 हजार रुपये एडवांस लिये जा चुके थे बाकी परीक्षा के बाद मिलने थे। वहीं कानपुर में अभ्यर्थी रघुवीर के स्थान पर सॉल्वर सैफ अहमद खान को परीक्षा देते हुए पकड़ा गया है। 

पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है।
 










संबंधित समाचार