लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की स्पेशल रिपोर्ट...

मादक पदार्थ के साथ में गिरफ्तार किए आरोपी
मादक पदार्थ के साथ में गिरफ्तार किए आरोपी


लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अन्तरराष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए आरोपियों के पास से 58 किलो चरस (2करोड़ रूपया अन्तरराष्ट्रीय क़ीमत) है। आरोपियों को आईआईएम तिराहा लखनऊ के पास  से  गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें: UP STF ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कछुओं की तस्करी करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, 4 को धर दबोचा 

यह भी पढ़ें | एसटीएफ के हत्थे चढ़े 142 किलो गांजा के साथ दो तस्कर

गिऱप्तार किए गए आरोपियों की पहचान भरत सिंह उर्फ भंडारी पुत्र नरेन्द्र सिंह  निवासी ग्राम सरपणी उस्तोली घाट थाना चमोली के रूप में व दूसरे आरोपी की पहचान संजय शर्मा उर्फ सोनू निवासी कैला थाना खरखोदा मेरठ के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें: UP STF ने योगेश भदौड़ा गैंग के दो इनामी शातिर अपराधी को दबोचा, पिस्टल व कारतूस बरामद 

यह भी पढ़ें | लखनऊ: एसटीएफ ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश

आरोपियों के पास से 58किलो चरस (2 करोड़ अन्तरराष्ट्रीय कीमत), 2060 रूपया नकद, 3 मोबाइल फोन, 4 सिम कार्ड(एक नेपाली सिम), 2 पैन कार्ड, 2 अदद आधार कार्ड, एक अदद DL, एक सेन्ट्रो कार बरामद की है।
 










संबंधित समाचार