UPTET 2021: यूपीटीईटी-2021 परीक्षा की नई तारीख हुई घोषित, जानिये दिसंबर में होने वाली एग्जाम की नई तिथि
योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 की परीक्षा की नई तिथि की घोषणा कर दी है। रविवार को यूपीटीईटी का पेपर लीक होने के बाद परीक्षा को रद कर दिया गया था। सरकार ने आज नई तारीख भी घोषित कर दी है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 की परीक्षा की नई तिथि की घोषणा कर दी है। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 (UPTET 2021) को कल परीक्षा शुरू होने से ठीक पहले सरकार ने स्थगित कर दिया था। यूपी टीईटी-2021 पेपर लीक होने के कारण परीक्षा को रद्द करने के बाद सरकार ने आज नई तारीख भी घोषित कर दी है। सरकार अब 26 दिसंबर को दो पालियों में यूपी टीईटी-2021 परीक्षा का आयोजन कराएगी।
सीएम योगी आदित्यनाथ समेत शिक्षा विभाग ने कल एक माह के अंदर ही यूपी टीईटी-2021 परीक्षा का आयोजन करने की घोषणा की थी। जिसके बाद सरकार ने आज इसकी नई तिथि घोषित कर 26 दिसंबर को इसके आयोजन का फैसला लिया है।
यह भी पढ़ें |
UPTET Exam: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा स्थगित, कोरोना संकट में सरकार ने लिया फैसला
उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने पहले इसी तारीख का प्रस्ताव शासन को भेजा था, लेकिन बेसिक शिक्षा मंत्री ने पहले परीक्षा कराने का निर्देश दिया था। जिसके बाद 28 नवंबर की तारीख तय हुई थी। लेकिन कल 28 नवंबर को पेपर लीक होने के कारण परीक्षा निरस्त कर दी गई। सरकार अब परीक्षा के लिये नई तारीख 26 दिसंबर घोषित कर दी है।
सीएम योगी इससे पहले कल ही घोषणा कर चुके हैं कि यूपी टीईटी की परीक्षा देने वाले किसी भी उम्मीदवार से कोई शुल्क अतिरिक्त नहीं लेंगे। उनके आने-जाने की फ्री में व्यवस्था देंगे या उन बच्चों का जो आई कार्ड होगा, उस पर उन्हें यूपी परिवहन निगम की बस में फ्री में आने-जाने की सुविधा उसके माध्यम से प्राप्त होगी।
यह भी पढ़ें |
UP TET: यूपी टीईटी परीक्षा कल, राज्य के 21 लाख परीक्षार्थियों ले सकेंगे इस सुविधा का लाभ, पढ़ें ये जरूरी अपडेट
बता दें कि यूपी एसटीएफ ने UPTET 2021 परीक्षा शुरू होने से ऐन पहले पेपर लीक मामले का पर्दाफाश कर सॉल्वर गैंग का खुलासा किया। दो दिनों में पेपर लीक करने वाले 29 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। दो पालियों में होने वाली यह परीक्षा राज्य के कुल 2336 केंद्रों पर कल आयोजित होनी थी, इस परीक्षा में आज राज्य भर के 19 लाख 99 हजार 418 कैंडिडेट शामिल होने वाले थे। इसके लिये छात्र परीक्षा केंद्रों पर पहुंच चुके थे, जिसके बाद उनको परीक्षा रद्द करने की जानकारी दी गई।