UP Bihar Roadways Bus: यूपी-बिहार के बीच बसों के संचालन का रास्ता साफ, इन चार रूटों पर दौड़ेंगी बसें

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश और बिहार के बीच रोडवेज बसों के संचालन का रास्ता आखिरकार साफ हो गया है। इसके लिये 16 परमिट भी जारी कर दिये गये हैं। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में पढिये इन बसों का रूट

फाइल फोटो
फाइल फोटो


लखनऊ: उत्तर प्रदेश और बिहार के बीच रोडवेज बसों के संचालन का रास्ता आखिरकार साफ हो गया है। सितंबर 2019 में दोनों राज्यों के बीच हुए समझौते के तहत 16 बसों के परमिट मिल गए हैं और फिलहाल चार रूटों पर बसों का संचालन किया जायेगा। अब यूपी के अलग-अलग हिस्सों से राजधानी लखनऊ होते हुए बिहार की राजधानी पटना के बीच बसों का संचालन मंगलवार से शुरू हो जायेगा। 

यह भी पढ़ें | United Nations के महासचिव एंटोनियो ने यूपी और बिहार में बाढ़ से हुई मौतों पर दुख व्यक्त किया

दोनों राज्यों के बीच हुए समझौते के तहत 69 बसें यूपी से बिहार के लिये चलेंगी जबकि 97 बसों का संचालन बिहार से यूपी के लिये होगा। इन बसों को यूपी और बिहार के विभिन्न जनपदों और शहरों से चलेंगी।

यह भी पढ़ें | Bihar: तस्करी की जा रही दो सौ पेटी शराब बरामद ...

मंगलवार से जिन चार रूटों पर बसों का संचालन शुरू होगा, इनमें दो रूट वाया लखनऊ और दो रूट वाया कानपुर हैं। इसके लिये यूपी परिवहन निगम द्वारा बसों की समय-सारिणी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। 










संबंधित समाचार