यूपी सरकार के फैसले से लाखों छात्रों-अभिभावकों को मिली बड़ी राहत, जानिये स्कूल फीस पर ये बड़ी घोषणा
कोरोना संकट के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के लाखों छात्रों और उनके अभिभावकों के लिये एक बड़ी राहत बड़ी घोषणा की है। यह घोषणा स्कूल फीस को लेकर की गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: कोरोना संमक्रण के बीच यूपी की योगी सरकार ने राज्य के लाखों अभिभावकों, छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को बड़ी राहत देने की घोषणा की है। सरकार ने घोषणा की है कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 में प्रदेश के किसी भी विद्यालय में फीस वृद्धि नहीं होगी। इसके साथ ही राज्य के सभी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक व संबंधित कर्मचारियों को भी नियमित वेतन देना सुनिश्चित किया जायेगा।
उप मुख्यमंत्री, माध्यमिक तथा उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने यह घोषणा करते हुए कहा कि सरकार ने कोरोना महामारी के चलते पैदा हुई परिस्थितियों को देखते हुए प्रदेश में संचालित सभी बोर्डों के सभी विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए शुल्क वृद्धि पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही प्रदेश में संचालित हर बोर्ड के स्कूल में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में स्कूल की फीस में बढ़ोतरी नहीं कर सकेंगे। यह आदेश सभी बोर्डों के सभी विद्यालयों पर लागू होगा।
यह भी पढ़ें |
Wedding Guidelines: UP में बढ़ते कोरोना के बीच शादी-समारोहों के नई गाइडलाइंस, जानिये बैंड-बाजा, बारात के नियम
डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि कोरोना के कारण कई परिवार आर्थिक रूप से प्रभावित हुए हैं। विद्यालय भौतिक रूप से बंद हैं, लेकिन अधिकांश जगह पर ऑनलाइन पठन पाठन कार्य जारी है। इसके साथ ही किसी को भी अब विद्यालय बंद रहने की अवधि में परिवहन शुल्क नहीं देना होगा।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि विद्यालय शैक्षणिक सत्र 2021-22 में उसी शुल्क संरचना के हिसाब से शुल्क ले सकेंगे जो वर्ष 2019-20 में लागू की गई थी। अगर किसी स्कूल ने बढी हुई शुल्क संरचना के हिसाब से फीस ले ली है तो इस फीस को आगे के महीनों की फीस में समायोजित किया जाएगा। सभी स्कूलों को सरकार के इस आदेश का पालन करना होगा।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: CM योगी ने कोरोना काल में शादी समारोह पर साफ की स्थिति, न लें पुलिस की अनुमति, जानिये जरूरी अपेडट