UP Panchayat Polls Result: किन्नर काजल जीतीं यूपी पंचायत चुनाव, कानपुर के बिधनू ब्लॉक में बनी प्रधान

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिये मतगणना जारी है। इस बीच राज्य में किन्नर काजल किरण ने पंचायती चुनाव जीतकर नया रिकार्ड बनाया है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

काजल किरण की जीत से किन्नर समाज में हर्ष
काजल किरण की जीत से किन्नर समाज में हर्ष


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में गांव की सरकार के लिये चार चरणों में संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिणाम के लिये आज पूरे राज्य में वोटों की गिनती चल रही है। कई जगहों से चुनाव परिणाम आने शुरू हो गये हैं जबकि पूरे परिणाम कल सुबह तक आने की संभावना है। वोटों की गिनती के बीच कानपुर से एक बड़ी खबर है, जहां एक किन्नर काजल किरण ने पंचायती चुनाव में शादनदार जीत दर्ज कर कई संदेश समाज को दे दिये हैं।  

यह भी पढ़ें | UP: जानिये ग्राम प्रधानों और पंचायत सदस्यों के शपथ ग्रहण से जुड़ा यह बड़ा अपडेट, इस बार अलग तरह से होगा कार्यक्रम

डाइनामाइट न्यूज के संवाददाता के मुताबिक उत्तर प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कानपुर के बिधनू ब्लॉक से किन्नर काजल किरण ग्राम प्रधान निर्वाचित की गईं हैं। काजल की जीत से किन्नर समाज समेत पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।  

यह भी पढ़ें | UP: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ 28 मई को नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों से करेंगे वर्चुअल संवाद

किन्नर काजल को बिधनू ब्लॉक से सेन पश्चिम पारा ग्राम पंचायत से ग्राम प्रधान पद निर्वाचित घोषित किया गया है। इससे पहले भी यहां से किन्नर काजल किरण ने जीत दर्ज की थी। यहां से काजल किरण को ग्राम पंचायत सदस्य चुना गया था। 










संबंधित समाचार