महराजगंज: पंचायत चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को मिले चुनाव चिन्ह, उम्मीदवारों की उमड़ी भारी भीड़
पंचायत चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को आज चुनाव चिन्ह आवंटित किये गये। इस मौके पर जिला मुख्यालय समेत ब्लॉकों पर उम्मीदवारों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
महराजगंज: पंचायत चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को आज चुनाव चिन्ह आवंटित किये गये। इस मौके पर जिला मुख्यालय समेत सभी ब्लॉकों पर उम्मीदवारों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मैदान में चुनावी ताल ठोक रहे उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह दिये जा रहे है। चुनाव चिन्ह मिलते ही प्रत्याशियों ने अपने प्रचार को और तेज कर दिया है। अव वे चुनाव चिन्ह के साथ प्रचार अभियान में उतर सकेंगे।
यह भी पढ़ें: महराजगंज जिले का कुख्यात गुंडा और गैंगेस्टर अनिल गुप्ता 6 महीने के लिए हुआ जिला बदर
यह भी पढ़ें |
UP Panchayat By Election Dates: यूपी में पंचायत उपचुनाव का ऐलान, इस दिन होगा मतदान, जानिये नामांकन तिथि समेत हर अपडेट
जनपद में ग्राम प्रधान, बीडीसी, ग्राम पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्यों को चुनाव चिन्ह अलॉट किये गये हैं। सभी ब्लॉकों और जिला मुख्यालय पर चुनाव चिन्ह लेने वालों की भारी भीड़ दिखी। चुनाव चिन्ह पाकर प्रत्याशियों के चेहरे खिल उठे।
यह भी पढ़ें |
महाराजगंज: प्रधान के चुनाव के लिये उमड़ी मतदाताओं की भीड़, शांतिपूर्ण चुनाव के लिये पुलिस का कड़ा पहरा
इससे पहले जनपद में प्रधान के 7225, बीडीसी के 6858, ग्राम पंचायत सदस्य के 15372 नामंकन पत्रों की जांच पूरी की गई। कुल 16 पर्चों में गड़बड़ी देखने को मिली है, जिसकी वजह से इन 16 पर्चों को खारिज कर दिया गया है।