योगी सरकार 2.0 के शपथ ग्रहण समारोह की इकाना स्टेडियम में जोरदार तैयारियां, PM मोदी समेत कई राज्यों के CM रहेंगे मौजूद, जानिये ट्रैफिक एडवाइजरी

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल के लिये शपथ ग्रहण समारोह के लिये इकाना स्टेडियम में जोरदार तैयारियां चल रही है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे। पढ़िये डाइनामाइठ न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

इकाना स्टेडियम में शपथ ग्रहण की तैयारियां जोरों पर (फाइल फोटो)
इकाना स्टेडियम में शपथ ग्रहण की तैयारियां जोरों पर (फाइल फोटो)


लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिक करने के बाद यूपी में योगी सरकार 2.0 के शपथ ग्रहण की तैयारियां जोरों पर हैं। योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में सीएम पद की शपथ लगातार दूसरी बार लेंगे। उनके साथ ही नये मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण भी होना है। शपथ ग्रहण समारोह के लिये इन दिनों राजधानी लखनऊ में स्थित इकाना स्टेडियम में जोरदार तैयारियां चल रही है। भाजपा कार्यकर्ताओं में भी भारी जोश है। शपथ ग्रहण के दौरान लखनऊ में ट्रैफिक डायवर्जन का आदेश जारी कर दिया गया है। 

यूपी में योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिये सभी प्रदेशों के सीएम को आमंत्रण भेजा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्री और भाजपा के बड़े नेता शपथ ग्रहण समारोहा में शामिल है। माना जा रहा है कि कम से कम 12 प्रदेशों के सीएम योगी के शपथ ग्रहण में मौजूद रहेंगे। 

यह भी पढ़ें | UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात

इकाना स्टेडियम में योगी सरकार के शपथ ग्रहण कार्यक्रम के मद्देनजर शुक्रवार सुबह सात बजे से यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। भारी वाहनों का सुबह सात बजे और छोटे वाहन का सुबह नौ बजे से कई मार्गों पर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्ग से गुजरना होगा। यह जानकारी डीसीपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र शाक्य ने मंगलवार रात दी।

शपथ ग्रहण के दिन वाहन चालकों को लखनऊ में किसी दिक्कत से बचने के लिये ट्रैफिक एडवाइजरी को समझने और उसे फॉलो करने की सलाह दी जाती है। 

यह भी पढ़ें | योगी सरकार 2.0 के शपथ ग्रहण समारोह के लिये 50 संतों और 60 उद्योगपतियों को भी न्योता, ताजपोशी की तैयारियां पूरी










संबंधित समाचार