Uttar Pradesh: यूपी के 6.1 लाख लोगों को घर का तोहफा, PMAYG के तहत केंद्र से 2691 करोड़ रुपये ट्रांसफर

डीएन ब्यूरो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के 6.1 लाख लाभार्थियों को पीएम ग्रामीण आवास योजना के तहत घर उपलब्ध कराने के लिये 2691 करोड़ की वित्तीय मदद जारी की।

पीएम मोदी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़े सीएम योगी
पीएम मोदी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़े सीएम योगी


नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश की जनता को एक बड़ा तोहफा दिया। प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण ( PMAYG) के तहत आज राज्य के 6 लाख लाभार्थियों को पीएम मोदी द्वारा 2691 करोड़ की आर्थिक राशि जारी की गई है। पीएम मोदी ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये अपने संबोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश के 6 लाख लाभार्थियों के बैंक खाते में  लगभग 2700 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए है। इस मौके पर सीएम योगी भी वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये मौजूद रहे।

बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से 2022 तक हर गरीब को घर देने की योजना चलाई जा रही है, जिसके तहत ये मदद दी जा रही है। आवास योजना के तहत देश के गांवों की तस्वीर बदलने की कोशिश केंद्र सरकार द्वारा की जा रही है।

यह भी पढ़ें | UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात

आर्थिक मदद जारी करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन कहा कि कुछ दिन पहले ही देश ने कोरोना वैक्सीनेशन का अभियान चलाया है, अब एक और अच्छा काम हो रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि गरीबों को घर दिया जाए।

उत्तर प्रदेश के 5 लाख 30 हजार ऐसे लाभार्थी हैं, जिन्हें आज आर्थिक सहायता की पहली किस्त प्राप्त हुई जबकि 80 हजार लाभार्थी ऐसे हैं, जिन्हें दूसरी किस्त मिलेगी और जिन्हें पीएमएवाई-जी के अंतर्गत पहली किस्त पहले ही दी जा चुकी है।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: सीएम योगी आज काशी में, लेंगे इन तैयारियों का जायजा, जानिये पूरा कार्यक्रम










संबंधित समाचार