UP Weather Alert: पूर्वी यूपी में भीषण बारिश की चेतावनी, वज्रपात से 11 लोगों की मौत, लखनऊ में झमाझम बरसात, जानिये मौसम का पूरा हाल

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है जबकि कई क्षेत्रों के लिये मौमस विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से पूर्वांचल में 11 लोगों के मौत की खबर है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल

लखनऊ में बुधवार सुबह से झमाझम बारिश
लखनऊ में बुधवार सुबह से झमाझम बारिश


लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है जबकि कुछ क्षेत्र अब भी उमस से ग्रस्त है। लेकिन अब धीरे-धीरे मानसून पूरे राज्य में छाने लगा है। राजधानी लखनऊ और आसपास के जिलों में बुधवार सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है। मौसम व‍िभाग ने पूर्वी यूपी के ज‍िलों में भीषण बार‍िश की चेतावनी जारी की है। बारिश के बीच बिजली गिरने से पूर्वांचल में अब तक 11 लोगों की मौत की खबर है। अकेले आजमगढ़ में मंगलवार को आकाशीय बिजली गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई जबिक एक बच्चा घायल हो गया।

आजमगढ़ के जिला प्रशासन ने बताया कि जनपद के मेंहनगर थाने के अंतर्गत आने वाले बरवा सागर में आकाशीय बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई और इसी तरह की एक अन्य घटना में जिले के महराजगंज क्षेत्र में एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना में एक बच्चा घायल है।

यह भी पढ़ें | UP Weather Forecast: यूपी में लखनऊ, कानपुर, बहराइच, उन्नाव समेत इन जिलों में बारिश के आसार, पढ़ें पूरा अपडेट

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मौसम व‍िभाग ने पूर्वी यूपी के ज‍िलों में भारी बार‍िश की चेतावनी जारी की है। व‍िभाग ने ब‍िजली का अलर्ट जारी करने के साथ ही लोगों को भारी बार‍िश के दौरान बाहर न न‍िकलने की भी सलाह दी है। 

मौसम विभाग ने पूर्वी और मध्य यूपी के लगभग 40 जिलों में मध्यम से भारी वर्षा के लिए चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार लखनऊ में सप्ताह भर हल्की से मध्यम वर्षा का दौर जारी रहेगा। बुधवार को पूर्वी यूपी के नौ जिलों में भी मध्यम से भारी बारिश और आठ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh Weather Forecast: उत्तर प्रदेश के इन क्षेत्रों में आज बारिश की संभावना, कल करवट लेगा मौसम

गुरुवार से लखनऊ के आसपास के क्षेत्रों समेत लगभग 20 जिलों में मध्यम से कुछ जिलों में भारी बारिश के लिए चेतावनी है। इन जिलों में चेतावनी जारी मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, छह जुलाई की सुबह 8.30 बजे तक चंदौली, चित्रकूट, फतेहपुर, कौशांबी, मीरजापुर, प्रतापगढ़, रायबरेली और सोनभद्र के आसपास के जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।










संबंधित समाचार