लखनऊ: IPL मैचों में सट्टेबाजी, 5 हजार हारने पर युवक ने खाया जहर
एक तरफ जहां IPL मैचों की दीवानगी क्रिकेट प्रेमियों सिर चढ़कर बोल रही है, वहीं IPL मैचों में सट्टेबाजी में हार जाने के कारण युवक द्वारा खुदखुशी का प्रयास करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
लखनऊ: आईपीएल मैचों में सट्टा लगाकर जल्दी पैसे बनाने की चाहत एक शख्स को भारी पड़ गई। एक युवक IPL मैच में सट्टेबाजी में 5 हजार रुपए हार गया तो डिप्रेशन में आकर उसने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। हालांकि समय पर इलाज मिल जाने के कारण उसकी जान बच गई है।
जानकारी के मुताबिक सदर इलाके में लकड़ी मोहाल निवासी दवा व्यवसायी बादल कुमार जब शाम को घर लौटा तो उसका छोटा भाई राहुल कुमार उल्टियां कर रहा था। भाई की गंभीर हालत को देखकर बादल राहुल को लेकर सिविल अस्पताल पहुंचा। जहां डॉक्टरों ने तुरंत राहुल का इलाज शुरू कर दिया। काफी देर बाद राहुल कुमार को होश आया।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: काम से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या की कोशिश, फिलहाल स्थिति सामान्य
होश में आने के बाद पूछताछ करने पर राहुल ने बताया कि वह आईपीएल मैचों में सट्टेबाजी करता था और रविवार को उसने चेन्नई टीम पर 5 हजार रुपए का सट्टा लगाया था, जिसमें वह हार गया। सट्टेबाजों को पैसे देने के दबाव में आकर उसने आत्महत्या की ठानी और जहर खा लिया।
पूरे मामले में कैंट थाना पुलिस की भूमिका संदेह के घेरे में है। राजधानी लखनऊ में पहले भी सट्टेबाजी की घटनाएं सामने आती रही हैं, मगर पुलिस मामले में आंख मूंदे रहती है या फिर मामले को 'मैनेज' कर देती है।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: शिक्षक भर्ती में धांधली से क्षुब्ध उम्मीदवारों ने गोमती नदी में लगाई छलांग