लखनऊ: 90 दिन से अपहृत पुत्र की सकुशल बरामदी के लिए मां-बाप का धरना
मऊ के बुढ़ावा गांव का सचिन मौर्या 27 सितम्बर 2017 को कोचिंग के लिये घर से निकला था। तभी अपहरणकर्ताओ ने सचिन का अपहरण कर लिया। पिछले 90 दिनों से डीएम एसएसपी सभी के चक्कर काट रहे सचिन के परिजन अब न्याय की गुहार में राजधानी लखनऊ पहुंच गया है।
लखनऊ: मऊ ज़िले में 90 दिन पहले सचिन मौर्या नाम के युवक का कोचिंग जाते समय अपहरण हो गया था। युवक का पता लगाने में अभी तक मऊ का पुलिस प्रशासन नाकाम है। पिछले 90 दिनों से अपने अपहृत पुत्र को सकुशल वापस लाने के लिये पीड़ित परिवार दर दर भटक रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सीबीआई जांच की मांग को लेकर पूरा परिवार राजधानी लखनऊ के हज़रतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर न्याय की आस लेकर धरना दे रहा है।
यह भी पढ़ें |
Crime in Uttarakhand: बाघ की 11 फीट लंबी खाल और 15 किलोग्राम हड्डियां के साथ 4 गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
पूरा मामला मऊ ज़िले के बुढ़ावा गांव का है। विनोद कुमार मौर्य का पुत्र सचिन मौर्या 27 सितम्बर 2017 को कोचिंग के लिये घर से निकला था। तभी अपहरणकर्ताओ ने सचिन का अपहरण कर लिया था। पिछले 90 दिनों से सचिन के परिजन डीएम एसएसपी सभी के चक्कर काट रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: पति के लिए खाना लेकर जा रही महिला के साथ अस्पताल की लिफ्ट में गैंगरेप
लेकिन उनके बेटे का कोई अता पता मऊ का ज़िला प्रशासन नहीं लगा पाया है। अब आँखो में आंसू लिये पूरा परिवार राजधानी लखनऊ पहुंचा है और अपने बेटे को सकुशल घर लाने के लिये मुख्यमंत्री के नाम एक पत्र लिख कर सीबीआई जांच की मांग कर रहा है। पीड़ित परिवार का कहना है इससे पहले भी वो डीएम कप्तान से लेकर मुख्यमंत्री दरबार तक का चक्कर लगा चुके हैं लेकिन उनके पुत्र का कोई पता नही चल सका है।