यूपी की 17वीं विधान सभा के लिये घातक साबित हुई महामारी, कोरोना की दूसरी वेब से अब तक 5 विधायकों की मौत
कोरोना महामारी की दूसरी वेब ने यूं तो सभी सरकारों और आम आदमी को संकट में डाला हुआ है लेकिन उत्तर प्रदेश की मौजूदा 17वीं विधानसभा के लिये कोरोना का कहर कुछ ज्यादा ही घातक साबित रहा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: कोरोना महामारी ने सभी सरकारों समेत आम आदमी को भी संकट में डाला हुआ है। लेकिन कोरोना की दूसरी वेब ने इस संकट को और भी ज्यादा बढा दिया है। आम आदमी के अलावा देश की हस्तियां कोरोना की दूसरी वेब में जान गंवा बैठे हैं। उत्तर प्रदेश में भी कई नेता, अधिकारी और माननीय भी कोरोना के कहर से जान गंवा बैठें है जबकि कई लोग इससे बुरी तरह प्रभावित भी हुए हैं। कोरोना की दूसरी लहर यूपी की 17वीं विधान सभा के लिये भी बेहद घातक साबित हुई।
कोरोना की दूसरी लहर में यूपी के पांच विधायकों की मौत हो चुकी है। ये सभी विधायक बीजेपी के हैं। पिछले वर्ष मार्च से ही भयानक रूप धारण करने वाली इस बीमारी के कारण इन विधायकों के अलावा यूपी के कई पूर्व मंत्री और अधिकारियों की भी जान जा चुकी है। उत्तर प्रदेश सरकार में बाढ़ नियंत्रण एवं राजस्व राज्य मंत्री और बीजेपी विधायक विजय कश्यप की कल कोरोना के कारण मौत हुई।
यह भी पढ़ें |
Covid-19 in UP: यूपी सरकार के मंत्री की कोरोना से मौत, यूपी में कोविड-19 से अब तक 5 MLA का निधन
कोरोना संक्रमण के कारण उत्तर प्रदेश की 17वीं विधानसभा के भारतीय जनता पार्टी के जिन पांच विधायकों ने दम तोड़ा, उनमें औरैया के रमेश चंद्र दिवाकर और लखनऊ पश्चिम से विधायक सुरेश कुमार श्रीवास्तव भी शामिल हैं। इन दोनों विधायकों का एक ही दिन 23 अप्रैल को निधन हो गया था।
यूपी में रायबरेली की सलोन विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक व पूर्व मंत्री दल बहादुर, लखनऊ पश्चिम से भाजपा विधायक सुरेश कुमार श्रीवास्तव, औरैया सदर से भाजपा विधायक रमेश चंद्र दिवाकर और बरेली के नवाबगंज से भाजपा के विधायक केसर सिंह गंगवार ने कोरोना संक्रमण के कारण दम तोड़ चुके हैं। उत्तर प्रदेश सरकार में बाढ़ नियंत्रण एवं राजस्व राज्य मंत्री और मुजफ्फरनगर के चरथावल विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक विजय कश्यप की कल कोरोना के कारण मौत हुई।
यह भी पढ़ें |
Lockdown in UP: यूपी में कोरोना संकट के बीच आज रात से वीकेंड लॉकडाउन, रखें इन जरूरी बातों का ध्यान