मध्य प्रदेश: कूनो नेशनल पार्क में एक और अफ्रीकी चीता तेजस की मौत हुई

डीएन ब्यूरो

मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान (केएनपी) में मंगलवार को एक और अफ्रीकी चीते की मौत हो गई। वन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अफ्रीकी चीता तेजस की मौत (फाइल)
अफ्रीकी चीता तेजस की मौत (फाइल)


भोपाल: मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान (केएनपी) में मंगलवार को एक और अफ्रीकी चीते की मौत हो गई। वन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

तेजस नामक इस नर चीते को इसी साल फरवरी में दक्षिण अफ्रीका से श्योपुर जिले के केएनपी में लाया गया था।

यह भी पढ़ें | मध्य प्रदेश: के कूनो नेशनल पार्क में एक और अफ्रीकी चीते की मौत

प्रधान मुख्य वन संरक्षक (पीसीसीएफ) वन्यजीव जे एस चौहान ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि केएनपी में लगभग चार साल के तेजस की संभवत: आपसी लड़ाई के कारण मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि चीतों को देश में बसाने की योजना ‘‘ प्रोजेक्ट चीता ’’ के तहत दक्षिण अफ्रीका से लाया गया यह चीता घटना के समय एक बाड़े में था।

यह भी पढ़ें | Leopard Death: कूनो राष्ट्रीय उद्यान में एक और चीते की मौत, ये संक्रमण बना मौत का कारण

 










संबंधित समाचार