Madhya Pradesh: पीरियड्स में छात्राओं को मिली राहत, नहीं आना होगा कॉलेज, जानिये किस विश्वविद्यालय ने की शुरुआत
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में स्थित धर्मशास्त्र राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय ने छात्राओं के लिए मासिक धर्म अवकाश की शुरुआत की है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में स्थित धर्मशास्त्र राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय ने छात्राओं के लिए मासिक धर्म अवकाश की शुरुआत की है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रभारी कुलपति डॉ. शैलेश एन हाडली ने बताया कि विद्यार्थी बार एसोसिएशन समेत कई छात्राएं पिछले साल से मासिक धर्म अवकाश की मांग कर रही थीं।
यह भी पढ़ें |
Madhya Pradesh News: ट्रिप पर ले जाने से किया इनकार तो पांचवीं क्लास की छात्रा ने की खुदकुशी, जानिए पूरा मामला
उन्होंने कहा, 'इसके मद्देनजर, छात्र कल्याण डीन सहित हमने इस सेमेस्टर से (मासिक धर्म) छुट्टी देने का फैसला किया है। ये छुट्टियां विद्यार्थियों को प्रत्येक सेमेस्टर में सांस्कृतिक और अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए दी जाने वाली छह छुट्टियों का हिस्सा होंगी। छात्राएं ये छुट्टियां ले सकती हैं।'
उन्होंने कहा कि यह कदम छात्राओं के जीवन में बेहतरी लाने के प्रयासों का हिस्सा है।
यह भी पढ़ें |
भोपाल में मासूम से यौन उत्पीड़न का आरोपी स्कूल संचालक गिरफ्तार