मध्य प्रदेश : बालाघाट जिले में प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त; दो पायलट लापता
मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में शनिवार को दो प्रशिक्षु पायलट के साथ उड़ान भरने वाला एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
बालाघाट (मध्य प्रदेश):मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में शनिवार को दो प्रशिक्षु पायलट के साथ उड़ान भरने वाला एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बताया कि बालाघाट जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर लांजी और किरनापुर इलाकों की पहाड़ियों में दुर्घटनास्थल के पास एक व्यक्ति का जला हुआ शव मिला।
यह भी पढ़ें |
Air Force: बंगाल में वायु सेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त, जानिये कैसे बाल-बाल बचे पायलट
उन्होंने कहा कि शव की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं, जबकि लापता महिला प्रशिक्षु पायलट की तलाश की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार प्रशिक्षु विमान ने बालाघाट की सीमा से लगे महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में बिरसी हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी।
आगे के ब्योरे की प्रतीक्षा है।
यह भी पढ़ें |
फिलीपीन: विमान हादसे में मारे गए भारतीय छात्र और प्रशिक्षक का शव बरामद