मप्र के टीकमगढ़ जिले में सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत, आठ घायल
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में जतारा के पास तेज रफ्तार एक कार के पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार दो महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गयी और आठ अन्य घायल हो गए।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
टीकमगढ़: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में जतारा के पास तेज रफ्तार एक कार के पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार दो महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गयी और आठ अन्य घायल हो गए।
जतारा थाने के निरीक्षक हिमांशु भिंडीया ने बताया कि बुलेरो कार में 13 लोग सवार थे और हादसा मंगलवार देर रात करीब 12 बजे हुआ। घटना स्थल जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर है।
उन्होंने बताया कि वाहन में सवार लोग जिले के राजनगर में किसी रिश्तेदार के यहां हुई मौत पर शोक संवेदन व्यक्त करने जा रहे थे।
यह भी पढ़ें |
Road Accident In Rae Bareli: रायबरेली में भीषण सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत
उन्होंने कहा कि तेज रफ्तार होने के कारण चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी पेड़ से टकरा गई।
भिंडीया ने बताया कि हादसे में दो महिलाओं सहित पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। सभी मृतक जिले के मवई गांव के रहने वाले थे और एक ही परिवार के थे तथा उनकी उम्र 30 साल के आसपास थी।
अधिकारी ने बताया कि हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस दल ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और वाहन में फंसे शवों को बाहर निकाला।
यह भी पढ़ें |
Madhya Pradesh: कुएं में गिरी बारातियों से भारी गाड़ी, 6 लोगों की मौके पर मौत, 3 घायल
उन्होंने बताया कि आठ घायलों में से चार की हालत गंभीर है और उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में और शेष को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।