Madhya Pradesh: ट्रक ने ऑटोरिक्शा को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बैरसिया इलाके में सोमवार को तेज रफ्तार एक ट्रक ने ऑटोरिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे ऑटोरिक्शा में सवार तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी।
भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बैरसिया इलाके में सोमवार को तेज रफ्तार एक ट्रक ने ऑटोरिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे ऑटोरिक्शा में सवार तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी।
बैरसिया पुलिस थाने के निरीक्षक गिरीश त्रिपाठी ने बताया कि यह घटना भोपाल जिला मुख्यालय से करीब 46 किलोमीटर दूर विदिशा रोड पर कुल्होर चौराहे के पास हुई।
यह भी पढ़ें |
Road Accident: ट्रक की टक्कर से पलटी छात्रों से भरी बस, दो लोगों की मौत, 35 घायल
उन्होंने कहा, ‘‘इस हादसे में ऑटोरिक्शा सवार पवन जाटव (23) और मोहन जाटव (28) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि हबीब खान (61) ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल दो लोगों का इलाज किया जा रहा है।’’
त्रिपाठी ने बताया, ‘‘तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटोरिक्शा को पीछे से टक्कर मारी। ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। ट्रक चालक पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है और उसे गिरफ्तार करने के प्रयास जारी है।’’
यह भी पढ़ें |
Road Accident: खड़े ट्रक में टकराई एसयूवी, सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत, दो घायल