मध्य प्रदेश में मानसून के इस सप्ताहांत में दस्तक देने की संभावना: आईएमडी
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून के इस सप्ताहांत मध्य प्रदेश में दस्तक देने की संभावना है, जबकि राजधानी भोपाल सहित राज्य के 18 जिलों में आज मानसून पूर्व बारिश हुई है।
भोपाल: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून के इस सप्ताहांत मध्य प्रदेश में दस्तक देने की संभावना है, जबकि राजधानी भोपाल सहित राज्य के 18 जिलों में आज मानसून पूर्व बारिश हुई है।
उन्होंने कहा कि भोपाल में आज 12 घंटों में (सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े आठ बजे तक) डेढ इंच से अधिक बारिश हुई।
पिछले दो दिनों में छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में रूक-रूक कर बारिश हो रही है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से काफी राहत मिली।
यह भी पढ़ें |
मैं एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं करती : उमा भारती
आईएमडी भोपाल के निदेशक आर बालासुब्रमण्यम ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘दक्षिण-पश्चिम मानसून के 24 या 25 जून को मध्य प्रदेश में दस्तक देने की संभावना है और यह 26 या 27 जून को राज्य की राजधानी भोपाल में पहुंच सकता है।’’
उन्होंने कहा कि 29 जून तक मानसून के पूरे राज्य में फैलने की संभावना है। पिछले साल मानसून अपने सामान्य समय से एक दिन पहले 16 जून को राज्य में पहुंचा था और 21 जून तक यह राज्य के 80 प्रतिशत हिस्से क्षेत्र पर छा गया था।
केरल में मानसून अपने सामान्य समय से सात दिन की देरी से आठ जून को पहुंचा था।
यह भी पढ़ें |
दिल्ली: बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने के आसार
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक नौ घंटों में मध्य प्रदेश के सिवनी में 21 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई, जबकि मंडला एवं रायसेन में 18-18 मिलीमीटर, पचमढ़ी में 14 मिलीमीटर, छिंदवाड़ा में 13 मिलीमीटर, नर्मदापुरम में 11 मिलीमीटर, सागर में नौ मिलीमीटर एवं ग्वालियर में आठ मिलीमीटर बारिश हुई।