Madhya Pradesh: शहडोल जिले में दो मालगाड़ियां पटरी से उतरीं, रेल यातायात बाधित, जानें पूरा मामला
मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में बुधवार को दो मालगाड़ियां पटरी से उतर गईं जिससे बिलासपुर-कटनी रेल मार्ग पर यातायात बाधित हो गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
शहडोल: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में बुधवार को दो मालगाड़ियां पटरी से उतर गईं जिससे बिलासपुर-कटनी रेल मार्ग पर यातायात बाधित हो गया।
उन्होंने आधिकारिक तौर पर मालगाड़ियों के टकराने की खबरों का खंडन किया।
यह भी पढ़ें |
जबलपुर में टला रेल हादसा, मालगाड़ी के दो तेल टैंकर पटरी से उतरे
घटना सिंहपुर स्टेशन के पास सुबह छह बज कर करीब 50 मिनट पर हुई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारी ने अधिक ब्योरा दिए बिना कहा, 'सिग्नल ओवरशूट के कारण मालगाड़ियां पटरी से उतरी।'
यह भी पढ़ें |
Crime News: रेत माफियाओं ने ट्रैक्टर से कुचलकर की पटवारी हत्या, जानिये पूरी सनसनीखेज वारदात
उनके अनुसार, इससे बिलासपुर-कटनी रेल मार्ग बाधित हो गया।
सूत्रों ने बताया कि रेल यातायात बहाल करने के प्रयास जारी हैं और राहत अभियान चल रहा है।