Madhya Pradesh: शहडोल के निजी अस्पताल में आग लगी, मची अफ़रा-तफरी, देखिये पूरी रिपोर्ट

डीएन ब्यूरो

मध्य प्रदेश के शहडोल शहर के एक निजी अस्पताल में मंगलवार दोपहर आग लग गयी जिसके चलते 32 मरीजों को अन्य अस्पतालों में स्थानांतरित कर दिया गया। इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

अस्पताल के बाहर लगी लोगों की भीड़
अस्पताल के बाहर लगी लोगों की भीड़


शहडोल: मध्य प्रदेश के शहडोल शहर के एक निजी अस्पताल में मंगलवार दोपहर आग लग गयी जिसके चलते 32 मरीजों को अन्य अस्पतालों में स्थानांतरित कर दिया गया। इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

घटना के समय अस्पताल के सामने वाली सड़क से गुजर रहे पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने कहा, ‘‘आग श्रीराम अस्पताल में अपराह्न करीब पौने दो बजे लगी।’’

यह भी पढ़ें | Andhra Pradesh: अस्पताल में आग लगी आग, एहतियातन सभी मरीजों को नजदीकी अस्पतालों में स्थानांतरित किया

उन्होंने कहा कि आग अस्पताल के जनरेटर रूम में लगी और इसे अस्पताल के अन्य क्षेत्रों में फैलने से पहले ही बुझा दिया गया।

पुलिस अधिकारी ने कहा, 'निजी अस्पताल में भर्ती कुल 32 मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और उन्हें जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज सहित अन्य अस्पतालों में स्थानांतरित कर दिया गया।'

यह भी पढ़ें | Madhya Pradesh: इंदौर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में लगी आग, ICU में धुंआ भरने से तोड़नी पड़ी खिड़की, सभी मरीज सुरक्षित










संबंधित समाचार