Madhya Pradesh: स्कूल के निर्माणाधीन भवन की तीसरी मंजिल से गिरने से दो मजदूरों की मौत, एक घायल
मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में मंगलवार को एक स्कूल के निर्माणाधीन भवन की तीसरी मंजिल से गिरने से वहां काम कर रहे दो मजदूरों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
बैतूल: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में मंगलवार को एक स्कूल के निर्माणाधीन भवन की तीसरी मंजिल से गिरने से वहां काम कर रहे दो मजदूरों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि ये मजदूर दोपहर में सोनाघाटी में स्थित इस निजी स्कूल के निर्माणाधीन भवन की तीसरी मंजिल पर पटिया लगाकर प्लास्टर कर रहे थे और अचानक पटिया टूटने से तीनों मजदूर नीचे गिरे, जिससे यह हादसा हुआ।
यह भी पढ़ें |
Madhya Pradesh: बेटी की थी चाह हो गया बेटा, निराश पिता ने 12 दिन के मासूम को उतारा मौत के घाट
कोतवाली पुलिस थाना अजय सोनी ने बताया, ‘‘इस स्कूल के नये भवन का काम चल रहा है। तीसरी मंजिल पर पटिया लगाकर तीन मजदूर प्लास्टर कर रहे थे। अचानक पटिया टूटने से तीनों मजदूर नीचे गिर गए। सिर के बल गिरने से दो की मौत हो गईं, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है।’’
उन्होंने कहा कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और विस्तृत जांच जारी है।
यह भी पढ़ें |
Indore: एमपी में पांच खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार,करते थे हथियार सप्लाई