Road Accident in MP: बैतूल में दर्दनाक सड़क हादसा, बस और कार की भिड़ंत में 11 लोगो की मौत
मध्य प्रदेश के बैतूल में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। यहां एक बस और कार की भिड़ंत में 11 लोगों की मौत हो गई है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
![हादसे में क्षतिग्रस्त दोनो वाहन](https://static.dynamitenews.com/images/2022/11/04/road-accident-in-mp-traumatic-road-accident-in-betul-11-killed-in-bus-and-car-collision/6364a8bf4da88.jpg)
भोपाल: मध्य प्रदेश के बैतूल में शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां एक सड़क हादसे में 11 लोगों की मौके पर मौत हो गई है। ये हादसा बैतूल जिले के झल्लर थाना क्षेत्र में हुआ है, यहां एक बस और कार की आपस में आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें: Madhya Pradesh: मुरैना में पटाखा गोदाम में विस्फोट, इमारत के मलबे में दबे कई लोग
यह भी पढ़ें |
Road Accident: दिल्ली जा रही यात्रियों से भारी बस का भीषण सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत, 10 से अधिक घायल
बैतूल के एसपी सिमला प्रसाद ने इस हादसे की जानकारी दी, दोनों गाड़ियों के बीच टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। ऐसी आंशका जताई जा रही हैं कि मरने वाले लोगों में कार में सवार यात्रियों की सबसे अधिक है।
वहीं इस हादसे में बस के केवल अगले हिस्से को थोड़ा नुकसान पहुंचा है।
यह भी पढ़ें |
Road Accidents: मध्य प्रदेश में दो सड़क हादसों में आधा दर्जन लोगों की मौत
यह भी पढ़ें: Earthquake: जबलपुर समेत कई जगहों पर लगे भूकंप के झटके, जानिये कितनी रही तीव्रता
हादसे की जानकारी देते हुए बैतूल एसपी सिमला प्रसाद ने बताया कि सभी लोग अमरावती के एक गांव में बैतूल के झल्लार से 20 दिन पहले मजदूरी करने गए थे। फिर गुरुवार रात 9 बजे अमरावती से झल्लार वापस आ रहे थे, रास्ते में ड्राइवर को झपकी लगी और कार सीधे बस में जा घुसी, हादसा काफी भीषण था। सभी 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।