Bihar: तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ सड़कों पर निकला मार्च, सरकार के खिलाफ नारेबाजी
बिहार की मुख्य विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नीत महागठबंधन की ओर से आज भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजगारी के विरोध में पटना समेत राज्य में प्रतिरोध मार्च निकाला गया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
पटना: बिहार की मुख्य विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नीत महागठबंधन की ओर से आज भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजगारी के विरोध में पटना समेत राज्य में प्रतिरोध मार्च निकाला गया।विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में रविवार को पटना के शगुना मोड़ से प्रतिरोध मार्च निकाला गया।
यह भी पढ़ें: बढ़ सकती हैं लालू यादव की मुश्किलें, जानिए क्या है पूरा मामला
यह भी पढ़ें |
यूपी में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, जमकर नारेबाजी
मार्च में पार्टी के विधायक, विधान पार्षद, सांसद और नेता के साथ ही बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। मार्च शहर के विभिन्न मार्गो से होता हुआ डाक बंगला चौराहा तक गया।
यह भी पढ़ें |
मोदी के मुकाबले कोई नहीं, 2019 में भी बनेंगे पीएम : नीतीश
यह भी पढ़ें: आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं तेजस्वी यादव, जानिए कौन है उनकी होने वाली दुल्हन
पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजद विधानमंडल दल की नेता राबड़ी देवी और विधायक तेज प्रताप यादव भी इस मार्च में शामिल हुए। केंद्र की नरेंद्र मोदी तथा बिहार की नीतीश सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। (वार्ता)