Lata Mangeshkar: सुर कोकिला लता मंगेशकर के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए अयोध्या में महामृत्युंजय जप

डीएन ब्यूरो

सुर कोकिला लता मंगेशकर पिछले कुछ दिनों से मुंबई के अस्पताल में भर्ती हैं। दिग्गज सिंगर के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए अयोध्या में महामृत्युंजय जप किया गया। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती  हैं लता मंगेशकर (फाइल फोटो)
मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं लता मंगेशकर (फाइल फोटो)


मुंबई: लीजेंड सिंगर लता मंगेशकर की तबियत पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं और वे मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं। लता दीदी के लाखों फैंस पिछले काफी दिनों से बेहद चिंतित है और उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना कर रहे हैं। सुर कोकिला लता मंगेशकर के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए अयोध्या में महामृत्युंजय जप किया गया। 

अयोध्या में जगद्गुरु परमहंस आचार्य महाराज ने सुर कोकिला लता मंगेशकर के लिए महामृत्युंजय जाप रखा है। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द लता मंगेशकर से अस्पताल में मिलने के लिए जाएं। लता मंगेशकर इस समय भी मुंबई के अस्पताल में आईसीयू में भर्ती हैं।

यह भी पढ़ें | Corona in UP: यूपी के उत्सवों पर भी कोरोना का पहरा, अयोध्या में नहीं लगेगा रामनवमी मेला

मंगलवार को लता मंगेशकर की सेहत में सुधार की खबर मिली थी। लेकिन अभी वे ICU में ही भर्ती है। पिछले दिनों डॉक्टरों ने उसकी सेहत को लेकर लोगों से दुआ करने की अपील की थी। लेकिन अब आई जानकारी के मुताबिक उनके स्वास्थ्य में हलका सुधार है लेकिन उन्हें फिलहाल आईसीयू में ही रहने पड़ेगा।

लेजेंड सिंगर लता मंगेशकर पिछले 19 दिन से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं। मंगलवा को डॉ. प्रतीत समदानी ने बताया कि उनकी सेहत में थोड़ा इम्प्रूवमेंट है लेकिन वे अभी भी अंडर ऑब्जर्वेशन है और इसलिए उन्हें कुछ दिन और आईसीयू में ही रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें | Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर भूमि पूजन पर रोक की मांग को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका










संबंधित समाचार