महराजगंज: आबादी के बीच में हो रहा ईंट-भट्ठा का निर्माण.. ग्रामीणों में आक्रोश

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के पनियरा थाना में मानको को दरकिनार करके ईंट-भट्ठा का निर्माण किया जा रहा है, जिसको लेकर आस-पास के ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। डाइनामाइट न्यूज की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर..



महराजगंज: पनियरा थाने के सतगुरु गांव के टोला जाकर के पास मानकों को पूरी तरह दरकिनार कर के भरी आबादी के बीचों बीच मे नये ईंट भट्ठे के निर्माण से ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश है । ग्रामीणों का कहना है की गांव की आबादी हजारों की है और जहाँ ईंट भट्ठे का निर्माण चल रहा है वही पर प्राथमिक विद्यालय है भट्ठा निर्माण में सभी मानकों को दरकिनार कर निर्माण कराया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: जेई के आदेश पर काटी गई गांव की बिजली.. ग्रामीणों ने JE के खिलाफ खोला मोर्चा 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: प्रशासन से शिकायत के बावजूद नही रूका ईंट-भट्ठा का निर्माण.. किसानो में आक्रोश

ग्रामीणों के अनुसार आबादी के बीच मे भट्ठा निर्माण की शिकायत बीते दिनों उच्चाधीकारियों से शिकायत भी हो चुकी है लेकिन अभी तक कार्य को रूकवाया नही गया।

यह भी पढ़ें:महराजगंज: गन्ना बकाया राशि के भुगतान को लेकर बजरंग दल ने किया विरोध प्रदर्शन

यह भी पढ़ें | महराजगंज: धांधली की शिकायत पर ग्राम प्रधान और समर्थकों ने ग्रामीणों संग की मारपीट

यह भी पढ़ें: महराजगंज: हनुमान गढ़ी मंदिर से कब्जा हटवाने गये एसडीएम, विरोध कर रहे 4 लोगों को लिया हिरासत में.. 

ग्रामीण राकेश सिंह ने बताया कि गांव के बीचों बीच घनी आबादी और सरकारी स्कूल के पास ईंट भट्ठे का से निर्माण प्रदूषण से स्कूली बच्चे और ग्रामीणों में बुरा असर पड़ेगा और प्रदूषण को लेकर सभी भयभीत है।
 










संबंधित समाचार