महराजगंज: महामारी का कहर जारी, कोरोना संक्रमण से 16 साल के किशोर की मौत, क्षेत्र में मातम

डीएन ब्यूरो

जिले में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है और संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। कोरोना के चलते एक किशोर की मौत हो गयी। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट..

कोरोना गाइडलाइन के तहत किया गया अंतिम संस्कार
कोरोना गाइडलाइन के तहत किया गया अंतिम संस्कार


फरेन्दा (महराजगंज): जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है।  कोरोना की चपेट में आने के कारण मौतों की संख्या और संक्रमितों की तादाद भी लगातार बढ़ती जा रही है। महामारी के बढ़ते कहर के कारण एक 16 साल के किशोर की मौत हो गयी, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल है।

नगर पंचायत आनन्दनगर के वार्ड नंबर एक रुदलापुर निवासी एक किशोर की कोरोना के कारण मौत हो गई है। इस कस्बे 16 वर्षीय एक किशोर कोरोना संक्रमण से जूझ रहा था। किशोर की मौत से परिजनों में हाहाकार मच गया है। पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया है।

यह भी पढ़ें | Maharajganj: कोरोना का कोहराम, 24 घंटे के अंदर एक ही परिवार के दो लोगों की मौत

किशोर की मौत की सूचना के बाद नगर अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने शोकाकूल परिवार से मिले और पीड़ित परिजनों का ढांढस बंधाया। सरकार द्वारा जारी की गयी गाइडलाइन के तहत किशोर के अंतिम संस्कार की व्यवस्था कराई गयी। 

इस दौरान स्टार हास्पिटल के प्रबंधक प्रतिनिधि अरुन चतुर्वेदी,  सभासद इशरावती देवी,  नगर पंचायत कार्यालय व स्टार हॉस्पिटल के कार्यरत समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।
 

यह भी पढ़ें | Covid-19 in India: जानिये देश में कोविड-19 का क्या है ताजा हाल, 24 घंटे में कितने लोग हुए कोरोना संक्रमित, पूरा अपडेट










संबंधित समाचार