महराजगंजः श्यामदेउरवा में वाहन चोर धराया, बुलेट-मोबाइल किए बरामद

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में एक वाहन चोर पुलिस के हाथ लगा है। इसके पास से पुलिस ने एक बुलेट मोटर साइकिल भी बरामद की है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

गिरफ्तार अभियुक्त
गिरफ्तार अभियुक्त


श्यामदेउरवा (महराजगंज): थाना श्यामदेउरवा (Police Station Shyamdeurwa) क्षेत्र में करीब दस दिन पूर्व एक व्यक्ति की बुलेट मोटरसाइकिल (Bike) चोरी (Theft) हो गई थी। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसपी (SP) ने इसके खुलासे के लिए थाने की पुलिस (Police) के अलावा एसओजी (SOG), स्वाट टीम (SWAT Team) को जल्द इसके खुलासे की जिम्मेदारी सौंपी थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दस दिनों के कड़ी मशक्कत के बाद आज मंगलवार को पुलिस को सफलता हासिल हुई। न केवल अभियुक्त को गिरफ्तार (Arrest) किया गया बल्कि उसके पास से बुलेट व नकदी भी बरामद किए गए हैं। 

जानें पूरा मामला 

यह भी पढ़ें | महराजगंजः गलत इंजेक्शन से बच्ची के मौत, आरोपी गिरफ्तार, जानिये दर्दनाक मामला

देवरिया जनपद के पकड़ी बुजुर्ग थाना बरियारपुर निवासी मनीष यादव पुत्र रामबडई ने अपनी मोटर साइकिल बुलेट यूपी 56 एआर 6016 चोरी की शिकायत श्यामदेउरवा थाने पर कराई थी। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसके खुलासे की जिम्मेदारी एसओजी व स्वाट टीम के अलावा संबंधित थाना प्रभारी को सौंपी थी। एसपी के निर्देश पर जांच पड़ताल के करीब 10 दिन बाद आज मंगलवार को टीम ने अभियुक्त को परतावल छातीराम नहर पुल से सिसवा मुंशी जाने वाली नहर के पास से दबोचा। इसके पास से चोरी की बुलेट व मोबाइल, नकद बरामद किए गए हैं। 

अभियुक्त का विवरण 

अभियुक्त शिवप्रताप यादव (20 वर्ष) पुत्र रामभवन यादव निवासी मुजहना बुजुर्ग थाना सिंदुरिया पर पुलिस ने केस पंजीकृत कर जेल भेजा है। इसके पास से एक मोबाइल व 1200 रुपए नकद बरामद किए गए हैं। 

यह भी पढ़ें | महराजगंजः घर से फोन चोरी कर भाग रहे 3 तीन चोर, एक को लोगों ने पकड़ा, दो फरार

टीम में रहे शामिल 

थाना श्यामदेउरवा से उपनिरीक्षक भगवान बक्श सिंह, अखिलेश प्रताप सिंह, एसओजी प्रभारी योगेश सिंह आदि प्रमुख रूप से इस खुलासे में शामिल रहे।










संबंधित समाचार