महराजगंजः निचलौल में धराए वाहन सरगना, दो अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी की 6 मोटरसाइकिल बरामद, जानें अपडेट

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र में दो वाहन सरगनाओं को पुलिस ने रविवार को एसएसबी कैंप तिराहा झुलनीपुर से गिरफ्तार किया गया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

गिरफ्तार अभियुक्त
गिरफ्तार अभियुक्त


निचलौल (महराजगंज): क्षेत्र में बढ़ती वाहन चोरी की वारदातों पर रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने तीन टीमें गठित की थी। इसी क्रम में निचलौल पुलिस, एसओजी व स्वाट की टीम को रविवार को भारी सफलता हाथ लगी है। सर्विलांस और मुखबिरों की टीम द्वारा वाहन चोरों पर कड़ी नजर रखी जा रही थी। रविवार को एसएसबी कैंप तिराहा झुलनीपुर से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: अवैध पटाखों के खिलाफ पुलिस की छापेमारी, निचलौल से गिरफ्तारी

इनके पास से छह चोरी की विभिन्न कंपनियों की मोटरसाइकिल, दो मोबाइल व 1450 रूपए भारतीय मुद्रा बरामद किया गया। डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार अभियुक्त जितेंद्र चौहान (28 वर्ष) पुत्र गोबरी चौहान निवासी देवराज हाटा, कुशीनगर एवं अभियुक्त दुर्गेश यादव (23 वर्ष) पुत्र मोहन यादव निवासी सुगही थाना रविंद्रनगर धुस जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया गया है। 
जानें इनका आपराधिक इतिहास 
अभियुक्त दुर्गेश यादव पुत्र मोहन यादव निवासी सुगही थाना रविन्द्र नगर धुस जनपद कुशीनगर पर मु0अ0स0 255/17 धारा 323, 392, 427, 504, 506 भादवि व 3 (1) (10)& 3(1) (ढ) एससी/एसटी एक्ट थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर ।
2. मु0अ0स0-088/24 धारा 147, 323 , 427, 504 ,506, भादवि थाना रविन्द्र नगर धुस जनपद कुशीनगर ।
3. मु0अ0स0-1078/22 धारा 323,504,भादवि थाना कसया, जनपद कुशीनगर । 
4. मु0अ0स0-752/22 धारा 323,504,506,भादवि 3 (1) (घ) व 3 (1) (ढ) एससी/एसटी एक्ट थाना कसया, जनपद कुशीनगर ।
5. मु0अ0 सं0 384/24 धारा 303, 317 (2), 318 (2), 319 (2), 346 BNS थाना निचलौल जनपद
दूसरे का आपराधिक इतिहास 
अभियुक्त जितेन्द्र चौहान पुत्र गोबरी चौहान निवासी देवराजपुर थाना हाटा जनपद कुशीनगर पर मु0अ0स0-379/19 धारा 302,120B, 394 भादविव 3/25 आर्म्स एक्ट थाना हाटा, जनपद कुशीनगर
2. मु0अ0स0-237/17 धारा 392, 411 भादवि थाना हाटा, जनपद कुशीनगर
3. मु0अ0स0-205/23 धारा 3/5/25 आर्म्स  एक्ट थाना हाटा, जनपद कुशीनगर
4.मु0अ0स0-109/20 धारा 3/25 आर्म्स  एक्ट थाना हनुमानगंज जनपद कुशीनगर
5.मु0अ0स0-108/20 धारा 401 भादवि थाना हनुमानगंज जनपद कुशीनगर
6.मु0अ0स0-278/23 धारा 379, 411 भादवि, थाना कोतवाली पडरौना, जनपद कुशीनगर
7. मु0अ0 सं0 384/24 धारा 303, 317(2), 318 (2), 319 (2), 346 BNS थाना निचलौल जनपद महराजगंज ।
8. मु0अ0सं0 111/17 धारा 392,411 भादवि0 थाना कप्तानगंज जनपद महराजगंज । 
9. मु0अ0सं0 243/17 धारा 392,411भादवि0 थाना कसया जनपद कुशीनगर ।
10.मु0अ0सं0 645/17 धारा 392,411,506 भादवि0 थाना कसया जनपद कुशीनगर ।
11.मु0अ0सं0 140/17 धारा 392,411, भादवि0 थाना हाटा जनपद कुशीनगर ।
12.मु0अ0सं0 306/17 धारा 7/25 आर्म्स एक्ट थाना हाटा जनपद कुशीनगर ।
13.मु0अ0सं0 322/23 धारा 10 गुण्डा एक्ट थाना हाटा जनपद कुशीनगर 
बरामद वाहन
1- लू 31 प 6452 ई-चालान एप्प से चेक करने पर UP 56 AF 0625 HF DELUX के सम्बध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 56/2023 धारा 379 भादवि पंजीकृत है।
2- लू 21 प 2051 ई-चालान एप्प से चेक करने पर UP 57 AF 3967 स्पेलेण्डर प्लस लगभग एक वर्ष पूर्व पीएनबी बैंक हाटा जनपद कुशीनगर के सामने चोरी करना बता रहे हैं ।
3-  UP 56 H 6337 HF DELUXE
4-  UP 56 H 5332 PASSION PRO थाना कोठीभार से चोरी करना बता रहे है ।
5-  UP 53 CS 0335 HF DELUX थाना ठूठीबारी जनपद महराजगंज से चोरी करना बता रहे है ।
6-  एक अदद घटना मे प्रयुक्त मोटरसाईकिल TVS रेडाँन UP 57 BH 4614
7-  1450 रु0 भारतीय मुद्रा व दो अदद मोबाईल फोन बरामद किया गया है।

यह भी पढ़ें | महराजगंजः निचलौल में दुकान में हुई चोरी का 5 दिन बाद खुलासा, दो हिरासत में










संबंधित समाचार