महराजगंज: ADO पंचायत और ग्राम पंचायत अधिकारी पर गिरी गाज, CDO ने लिया ये एक्शन, जानिये पूरा अपडेट

डीएन संवाददाता

यूपी के महराजगंज जनपद में लापरवाही और भ्रष्टाचार के मामले में लगातार सेक्रेटरियों पर कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में एडीओ पंचायत और ग्राम पंचायत अधिकारी पर सीडीओ ने बड़ा एक्शन लिया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

महराजगंज विकास भवन
महराजगंज विकास भवन


महराजगंज: इन दिनों जनपद के कई ब्लॉक के सेक्रेटरी और एडीओ पंचायत लगातार चर्चा में बने हुए है। कही भ्रष्टाचार तो कही लापरवाही का मामला सामने आ रहा है। ताजा मामला परतावल ब्लॉक से जुड़ा है। परतावल ब्लॉक तैनात एडीओ पंचायत और लक्ष्मीपुर ब्लॉक में तैनात ग्राम विकास अधिकारी (सेक्रेटरी) के खिलाफ मुख्य विकास अधिकारी ने बड़ा एक्शन लेते हुए दोनों को वहां से हटाकर विकास भवन से संबद्ध कर दिया है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार एडीओ पंचायत परतावल प्रदुम्न प्रजापति आयुष्मान कार्ड की प्रगति में एकदम फिसड्डी साबित हुए। जिससे भरी बैठक में सीडीओ ने इनको जिले से संबद्ध करने का आदेश दे दिए। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: मुख्य विकास अधिकारी का चार्ज लेने वाले आईएएस अनुराज जैन का डाइनामाइट न्यूज पर Exclusive दमदार इंटरव्यू

इसी तरह के दूसरे मामले में लक्ष्मीपुर ब्लॉक में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी (सेक्रेटरी) अश्वनी पटेल पर भी लगातार अपने कार्यों में शिथिलता और शासकीय कार्यों में लापरवाही बरत रहे थे, जिसको लेकर उन्हें भी जिले में डीपीआरओ कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। 

फिलहाल परतावल में एडीओ पंचायत का कार्यभार एक सेक्रेटरी को सौपा गया है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार के हंगामे से गूंजा विकास भवन, आपस में भिड़े कर्मचारी और अफसर, जबरदस्त नारेबाजी-प्रदर्शन, जानिये पूरा मामला










संबंधित समाचार