महराजगंज: मुख्य विकास अधिकारी का चार्ज लेने वाले आईएएस अनुराज जैन का डाइनामाइट न्यूज पर Exclusive दमदार इंटरव्यू

डीएन संवाददाता

जनपद के मुख्य विकास अधिकारी का पदभार ग्रहण करने के बाद IAS अनुराज जैन ने खास बातचीत के दौरान अपनी प्राथमिकताएं खुल कर सामने रखते हुए सरकार द्वारा लागू किए गए योजनाओं को धरातल पर कैसे सफल बनायेंगे इसकी भी चर्चा की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

आईएएस अनुराज जैन का डाइनामाइट न्यूज पर Exclusive दमदार इंटरव्यू
आईएएस अनुराज जैन का डाइनामाइट न्यूज पर Exclusive दमदार इंटरव्यू


 महराजगंज: मुख्य विकास अधिकारी रहे संतोष कुमार रॉय का तबादला होने के बाद जनपद की कमान 2019 बैच के आईएएस अनुराज जैन के हाथों सौंपा गया है। जनपद के मुख्य विकास अधिकारी का चार्ज लेने के बाद डाइनामाइट न्यूज से खास बातचीत की है।

उन्होंने बताया कि विकास भवन में जितने भी विभागो के साथ-साथ अधिकारीगण है उनसे समंजस्व्य बैठाकर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री द्वारा जारी योजनाओं को लगातार फील्ड में उतरकर धरातल पर पालन कराने का कार्य किया जायेगा।

उन्होंने अपने बारे में बताते हुए कहा की हम लोग दो भाई और एक बहन है। पहले हम प्राइवेट जॉब करते हुए आईएफएस क्वालीफाई किये। ट्रेनिग के दौरान ही मेरा आईएएस में चयन हो गया। उन्होंने अपनी प्राइवेट सेक्टर की नौकरी के बाद आईएएस जैसे बड़े पद पर आने के बाद दोनो का अलग–अलग अनुभवों को भी साझा किए।

यह भी पढ़ें | महराजगंज के नये मुख्य विकास अधिकारी बनाये गये IAS अनुराग जैन, जानिये उनके बारे में

आईएफएस में चयन के तजुर्बे को भी बया करते हुए बताया कि जनपद में काफी सेंचुरी वन क्षेत्र है। हम दोनों पहलुओं पर विकास के लिए तत्पर रह सकते है और आगामी 20 जुलाई को जनपद में 35 लाख पेड़ लगाए जाने को लेकर भी चर्चा किए। उन्होंने कहा की पौधों को लगवा कर प्रापर तरीके जनपद को हराभरा करवाया जायेगा। 

मनरेगा में भ्रष्टाचार पर बोले सीडीओ

मनरेगा में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर सीडीओ अनुराज जैन ने डाइनामाइट न्यूज से बातचीत के दौरान कहा कि हमें लगता है कि ओवर साइड की समस्या ज्यादातर देखने को मिलती है।

यह भी पढ़ें | बड़ी खबर: महराजगंज के सीडीओ गौरव सिंह सोगरवाल का तबादला, एक बार फिर पहुंचे गोरखपुर

निचले तबके के अफसर ध्यान नहीं दे पाते है। यही कारण है कि मनरेगा में कुछ खामियां रह जाती है। जिसको भरपूर प्रयास रहेगा समाप्त करने का। बाकी हम सब मिलकर जनपद के विकास में भागीदारी निभायेंगे।










संबंधित समाचार